पटना: जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के अलखनाथ रोड में एक सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. शव मिलने के बाद से आसपास के लोग डरे और सहमे हुए हैं.
महिला का मिला शव
शव को देखकर बताया जा रहा है कि यह शव किसी महिला की है. पुलिस महिला के सिर को ढूंढने में लगी हुई है. सिर न होने से महिला की पहचान नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें: शराबबंदी पर सख्त हुआ प्रशासन, मकान-गोदाम में मिली शराब तो हो जाएगी उसकी नीलामी
महिला का शव दो-तीन दिन पुराना है. दुर्गंध आने के बाद स्थानीय लोगों ने सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ली है. - संजीत कुमार, थानाध्यक्ष
आसपास के लोगों से पूछताछ
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महिला की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.