पटना: बेलछी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बराह के पास मनकोठिया खंदा में अपराधियों ने 30 वर्षीय अज्ञात महिला की गला रेत कर हत्या कर दी. मृतका के चेहरे को कूच दिया गया और शव को मनकोटिया खंदे के पास फेंक दिया गया.
महिला का अबतक कोई सुराग नहीं
ग्रामीणों ने मनकोठीया खंदा के पास विवाहिता का शव फेंके जाने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं मिल सका. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर पहचान के लिए रखा है. महिला के चेहरे पर हल्का चेचक का दाग है.
धारदार हथियार से हत्या
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि महिला के मुंह का बड़ा हिस्सा और सिर कुचला हुआ है. वहीं धारदार हथियार से गर्दन रेता गया है. पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार वारदात कर कोई यहां शव को फेंक कर चला गया है.
चौकीदार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस महिला की पहचान को लेकर तेजी से काम कर रही है. जल्द ही महिला के परिजनों का पता लगा लिया जाएगा -प्रमोद कुमार, थाना अध्यक्ष