पटनाः बिहार के पटना के बिहटा इलाके में एक विवाहित महिला ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना बिहटा थाना क्षेत्र के खेदलपुरा गांव की है. मृत महिला की पहचान खेदलपुरा गांव निवासी रोहित कुमार उर्फ राजा की पत्नी सीमा कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना लाइ और पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः Patna Crime: शादी के बाद प्रेमी संग फरार हुई प्रेमिका, आशिक ने दिया धोखा तो किया सुसाइड, मामला दर्ज
2020 में हुई थी महिला की शादीः घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृत महिला सीमा कुमारी चार दिन पहले बिहटा के निजी अस्पताल में जहर खाकर भर्ती हुई थी, जिसके बाद गुरुवार देर रात को इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने के बाद महिला के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. महिला का शादी तीन साल पूर्व 30नवंबर 2020 में हुई थी. परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से लगातार दहेज के लिए रोहित और उसके परिवार के लोग सीमा को परेशान किया करते थे. महिला का एक डेढ़ साल का बेटा भी है.
"बहन की शादी 2020 में रोहित से हुई थी और शादी के बाद से लगातार ससुराल वाले आए दिन मेरी बहन को प्रताड़ित करते थे और दहेज में और रुपए की मांग करते थे. जिसका मेरी बहन विरोध करती थी. उसके साथ मारपीट भी होती थी. इसी से तंग आकर मेरी बहन ने चार दिन पूर्व जहर खा लिया. उसकी मौत के बाद से पति समेत सभी लोग फरार हैं". मनीष कुमार, महिला का भाई
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शवः वहीं, इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि थानाक्षेत्र के खेदलपुरा गांव में पारिवारिक कलह से परेशान होकर एक विवाहित महिला ने जहर खा लिया था, अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया.
"घटना को लेकर मृत महिला के परिजनों के तरफ से थाने में लिखित आवेदन दिया गया है जिसके आधार पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है घटना के बाद से ससुराल वाले सभी फरार बताए जा रहे हैं"- प्रमोद कुमार, थानाध्यक्ष