ETV Bharat / state

VIDEO: देखते ही देखते ज्वेलरी शॉप से महिला ने उड़ाई चेन - patna update news

ज्वेलरी शॉप में चेन खरीदने आई एक महिला ने बड़ी सफाई से चेन उड़ा ली और वारदात को अंजाम देकर आराम से चली गई. पढ़ें पूरी खबर...

-boring-road-patna
-boring-road-patna
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 10:49 PM IST

पटना: राजधानी पटना के बोरिंग रोड ( Boring Road ) स्थित एक ज्वेलरी शॉप ( Jewelry Shop ) में चेन खरीदने आयी एक महिला ने सोने की चेन ( Gold Chain ) उड़ा ली और घटना को अंजाम देकर चली गई. इस बात की जानकारी, उस वक्त हुई जब कर्मचारी शॉप बंद करने से पहले सामान मिला रहे थे.

इसके शॉप के कर्मचारियों CCTV खंगाला तो उसमें एक संदिग्ध महिला दिखी. CCTV में साफ दिख रहा है कि एक महिला बॉक्स में रखे एक चेन लेकर कपड़े छुपा रही है. हालांकि CCTV फुटेज में दिख रही महिला मुंह पर मास्क लगाई है, जिस कारण उसका चेहरा साफ-साफ नहीं दिख रहा है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- मुंगेर वाले जमुई में बना रहे थे हथियार.. बीच शहर में खोल रखी थी बंदूक फैक्ट्री... पुलिस पहुंची तो...

ज्वेलरी शॉप ऑनर मनीष चंद्र ओझा ने बताया कि मंगलवार को एक महिला जिउतिया खरीदने आयी थी. पहले उसने जिउतिया देखी. इसी दौरान वह चेन दिखाने को बोली. जब उससे बजट पूछा गया तो उसने 30 से 40 ग्राम तक दिखाने को कहा.

इसके बाद ज्वेलरी शॉप के कर्मचारियों ने उसे दो चेन दिखाया. दोनों चेन की वजह 35 से 40 ग्राम था. इसी बीच वह महिला एक चेन पर हाथ साफ कर ली और फरार हो गई. बाद में सामान मिलाया गया तो एक चेन कम था. इसके बाद CCTV खंगाला गया, तो इस बात का खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में मर्डर... दुकान पर चढ़कर अपराधियों ने किराना व्यवसायी को मारी गोली

ज्वेलरी शॉप ऑनर ने बताया कि इस बाबत एसके पुरी थाना में मामला दर्ज करा दिया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज को ज्वेलरी दुकानों के ग्रुप में शेयर कर अपने स्तर पर भी महिला का पता लगाया जा रहा है.

नोट- आपके शहर या आसपास के इलाके में कोई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आता है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर पर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) दे सकते हैं.

पटना: राजधानी पटना के बोरिंग रोड ( Boring Road ) स्थित एक ज्वेलरी शॉप ( Jewelry Shop ) में चेन खरीदने आयी एक महिला ने सोने की चेन ( Gold Chain ) उड़ा ली और घटना को अंजाम देकर चली गई. इस बात की जानकारी, उस वक्त हुई जब कर्मचारी शॉप बंद करने से पहले सामान मिला रहे थे.

इसके शॉप के कर्मचारियों CCTV खंगाला तो उसमें एक संदिग्ध महिला दिखी. CCTV में साफ दिख रहा है कि एक महिला बॉक्स में रखे एक चेन लेकर कपड़े छुपा रही है. हालांकि CCTV फुटेज में दिख रही महिला मुंह पर मास्क लगाई है, जिस कारण उसका चेहरा साफ-साफ नहीं दिख रहा है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- मुंगेर वाले जमुई में बना रहे थे हथियार.. बीच शहर में खोल रखी थी बंदूक फैक्ट्री... पुलिस पहुंची तो...

ज्वेलरी शॉप ऑनर मनीष चंद्र ओझा ने बताया कि मंगलवार को एक महिला जिउतिया खरीदने आयी थी. पहले उसने जिउतिया देखी. इसी दौरान वह चेन दिखाने को बोली. जब उससे बजट पूछा गया तो उसने 30 से 40 ग्राम तक दिखाने को कहा.

इसके बाद ज्वेलरी शॉप के कर्मचारियों ने उसे दो चेन दिखाया. दोनों चेन की वजह 35 से 40 ग्राम था. इसी बीच वह महिला एक चेन पर हाथ साफ कर ली और फरार हो गई. बाद में सामान मिलाया गया तो एक चेन कम था. इसके बाद CCTV खंगाला गया, तो इस बात का खुलासा हुआ.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में मर्डर... दुकान पर चढ़कर अपराधियों ने किराना व्यवसायी को मारी गोली

ज्वेलरी शॉप ऑनर ने बताया कि इस बाबत एसके पुरी थाना में मामला दर्ज करा दिया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज को ज्वेलरी दुकानों के ग्रुप में शेयर कर अपने स्तर पर भी महिला का पता लगाया जा रहा है.

नोट- आपके शहर या आसपास के इलाके में कोई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आता है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर पर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.