पटना: पप्पू यादव बीते कुछ महीनों से लगातार अस्पतालों का दौरा कर रहे थे और कोरोना मरीजों के इलाज की स्थिति का जायजा ले रहे थे. साथ ही पीड़ित परिवारों को मदद पहुंचा रहे थे. पप्पू के मौके पर पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ जाती थी. ऐसे में उनपर लॉकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर कार्रवाई की गई है. पप्पू यादव के अलावा आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव भी लगातार अस्पतालों का दौरा कर रहे है. ऐसे में माना जा रहा है कि तेज प्रताप पर भी जल्द कार्रवाई हो सकती है.
यह भी पढ़ें- पटना में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को पहले किया गया हाउस अरेस्ट, फिर गिरफ्तार
तेज प्रताप पर भी हो सकती है कार्रवाई
पप्पू यादव पर लॉकडाउन उल्लंघन और कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ने के जो आरोप लगे हैं, उसी प्रकार का एक और मामला सोमवार को सामने आया. दरअसल राजद विधायक तेज प्रताप यादव पीएमसीएच पहुंचे थे. और यहां तेज प्रताप को देखते ही लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई.
नियमों का उल्लघंन
राजद विधायकों की लालू यादव के साथ वर्चुअल मीटिंग हुई थी. इस दौरान सभी विधायकों को निर्देश दिया गया कि अस्पतालों का दौरा करें. उसके बाद से लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव पटना में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. किसी दिन अपनी टीम के साथ वह गर्दनीबाग अस्पताल पहुंच जा रहे हैं तो किसी दिन पीएमसीएच में और इस दौरान वहां सोशल डिस्टेंसिंग के तमाम नियम टूट जा रहे हैं.
भोजन की थाली बांटने के दौरान भी नियमों की अनदेखी
सोमवार को जब डीएमसीएच में तेज प्रताप यादव ने दौरा किया और पप्पू यादव की तर्ज पर कोरोना मरीजों के परिजनों के बीच लालू रसोई के नाम पर भोजन की थाली बांटी, तो इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह से टूट गई. थाली लेने के लिए परिजनों की एक ही जगह काफी भीड़ उमड़ गई. परिजन अपनी व्यथा सुनाने के लिए भी बेचैन दिखे और इस दौरान तेज प्रताप यादव ने परिजनों से अस्पताल में इलाज की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और जो भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियम है वह पूरी तरह से गायब नजर आए.
अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
तेज प्रताप यादव जब पीएमसीएच पहुंचे तो उनके पहुंचने के 2 घंटे पहले से ही उनकी टीम उनके आने की सूचना पर तैयारियों में जुट गई थी. जिस कारण जब तेज प्रताप पहुंचे तो लोगो की भीड़ भी काफी हो गई. तेज प्रताप की टीम के सदस्य भी काफी संख्या में थे और कईयों के मास्क नाक के नीचे नजर आए. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या पटना पुलिस ने जिस प्रकार से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ने को लेकर मामला दर्ज कर पप्पू यादव को गिरफ्तार किया है, क्या उसी प्रकार की कार्रवाई तेज प्रताप यादव पर भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें- ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #ReleasePappuYadav
यह भी पढ़ें- पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर जदयू- 'कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के कारण हुई कार्रवाई'
यह भी पढ़ें- पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर एक सुर में बाेला विपक्ष, तानाशाह हो गई है बिहार सरकार