पटनाः बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी के एक मोहल्ले में एक घर में विधवा का शव बरामद हुआ है. शव मिलने से मसौढ़ी में सनसनी फैल गई. विधवा महिला की हत्या (Widow woman murdered in Patna Masaurhi) की बात सामने आ रही है. लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा होने लगी. इसके बाद मुहल्ले के लोगों ने पुलिस को इस घटना की खबर दी. तब जाकर मसौढ़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मृत महिला विधवा थी. स्थानीय लोगों के कहे अनुसार महिला घर पर अकेली ही रहती थी. उसके घर में मुहल्ले के ही एक युवक का आना जाना था.
ये भी पढ़ेंः मसौढ़ी में नाती ने कराई थी नानी की हत्या, सुपारी किलर के साथ आरोपी गिरफ्तार
विधवा का प्रेम-प्रसंग चलने की कही जा रही बात: ग्रामीणों का मानना है कि विधवा महिला और युवक के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. अब महिला की हत्या के पीछे उसी युवक का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जाता है कि कई वर्ष पहले महिला के पति की मौत हो गई थी. उसके बाद से महिला घर में अकेले ही रहती थी. महिला की मौत की खबर पाकर उसके मायके वाले भी मसौढ़ी पहुंचे और पुलिस से हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई.
प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका: घटना की सूचना पाकर वहां पहुंचे महिला के भाई ने हत्या के पीछे बड़ी साजिश होने का आरोप लगाया है. हत्या मामले को लेकर मसौढ़ी पुलिस जांच में जुटी गई है. विधवा महिला की हत्या के बाबत मसौढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच के बाद यह घटना अवैध संबंध से जुड़ा लग रहा है. वैसे हमलोग हर एक बिंदु पर जांच कर रहे हैं और मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में लगे हुए हैं. महिला के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया है.
"प्रथम दृष्टया जांच के बाद यह घटना अवैध संबंध से जुड़ा लग रहा है. वैसे हमलोग हर एक बिंदु पर जांच कर रहे हैं और मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में लगे हुए हैं. महिला के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया है" - संजय कुमार, थानाध्यक्ष, मसौढ़ी