ETV Bharat / state

महाराजगंज लोकसभा सीट: क्या बचेगी सिग्रीवाल की सीट या रणधीर जीतेंगे रण?

सारण लोकसभा सीट पर दोबारा सत्ता पाने के लिए सिग्रीवाल जोर लगा रहे हैं, तो वहीं राजनीतिक विरासत को फिर से स्थापित करने की जद्दोजहद में रणधीर सिंह लगे हैं. मतगणना के बाद किसके सिर जीत का ताज सजेगा देखना दिलचस्प होगा.

Who will be win from maharajganj lok sabha seat
author img

By

Published : May 22, 2019, 6:43 PM IST

सारण: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के लिए दिन नहीं, कुछ ही घंटे ही शेष बचे हैं. वहीं, बिहार का दूसरा चित्तौड़गढ़ यानी महाराजगंज लोकसभा सीट पर इस बार एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी लड़ाई है. यहां सबसे ज्यादा आबादी राजपूतों की है. एनडीए ने एक ओर जहां वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर दांव लगाया है. वहीं दूसरी ओर महागठबंधन ने महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह को मैदान में उतारा है.

महाराजगंज लोकसभा सीट पर छठे चरण के तहत 12 मई को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. चुनाव खत्म होते ही सभी उम्मीदवार साइलेंट मोड में चले गए थे. लेकिन मतगणना का समय नजदीक आते ही सभी अलर्ट मोड पर हैं. सभी के दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं. नतीजों के परिणाम पर तो सभी अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं.

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और रणधीर सिंह

किसकी चमकेगी किस्मत?
सारण की महाराजगंज लोकसभा सीट इस 2019 चुनाव का हॉट केक बनी हुई है. एक तरफ जहां इस सीट पर दोबारा काबिज होने की जंग सीग्रीवाल ने लड़ी है. तो दूसरी तरफ राजनीतिक विरासत को फिर से स्थापित करने की जद्दोजहद है. महागठबंधन ने प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह पर दांव खेला है. देखने वाली बात होगी कि जनता ने किसकी किस्मत के सितारे को अपनी उंगली में लगी स्याही से चमकाया है.

2014 चुनाव का जनादेश
बात 2014 लोकसभा चुनाव की करें, तो मोदी लहर में बीजेपी की टिकट से चुनावी मैदान में उतरे जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने प्रभुनाथ सिंह को 38,415 मतों से पराजित कर पहली बार महाराजगंज की सीट पर बीजेपी का झंडा लहराया था.

  • 2014 के लोकसभा चुनाव में सिग्रीवाल को 3 लाख 20 हजार 753 वोट मिले थे.
  • जबकि प्रभुनाथ सिंह को 2 लाख 82 हजार 338 वोट.
  • वहीं, तीसरे नंबर पर एक और बाहुबली नेता जेडीयू के मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह रहे, जिन्हें 1 लाख 49 हजार 483 वोट मिले.

विधानसभा सीटों का समीकरण
इस लोकसभा में विधानसभा की कुल 6 सीटें आती हैं. इसके अंतर्गत गोरियाकोठी, महाराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर और तरैया विधानसभा सीटें हैं. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में इन 6 सीटों में से 3 आरजेडी, 2 जेडीयू और 1 सीट पर कांग्रेस कब्जा किया था.

सारण: लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के लिए दिन नहीं, कुछ ही घंटे ही शेष बचे हैं. वहीं, बिहार का दूसरा चित्तौड़गढ़ यानी महाराजगंज लोकसभा सीट पर इस बार एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधी लड़ाई है. यहां सबसे ज्यादा आबादी राजपूतों की है. एनडीए ने एक ओर जहां वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर दांव लगाया है. वहीं दूसरी ओर महागठबंधन ने महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह को मैदान में उतारा है.

महाराजगंज लोकसभा सीट पर छठे चरण के तहत 12 मई को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई. चुनाव खत्म होते ही सभी उम्मीदवार साइलेंट मोड में चले गए थे. लेकिन मतगणना का समय नजदीक आते ही सभी अलर्ट मोड पर हैं. सभी के दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं. नतीजों के परिणाम पर तो सभी अपनी जीत का दावा ठोक रहे हैं.

जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और रणधीर सिंह

किसकी चमकेगी किस्मत?
सारण की महाराजगंज लोकसभा सीट इस 2019 चुनाव का हॉट केक बनी हुई है. एक तरफ जहां इस सीट पर दोबारा काबिज होने की जंग सीग्रीवाल ने लड़ी है. तो दूसरी तरफ राजनीतिक विरासत को फिर से स्थापित करने की जद्दोजहद है. महागठबंधन ने प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह पर दांव खेला है. देखने वाली बात होगी कि जनता ने किसकी किस्मत के सितारे को अपनी उंगली में लगी स्याही से चमकाया है.

2014 चुनाव का जनादेश
बात 2014 लोकसभा चुनाव की करें, तो मोदी लहर में बीजेपी की टिकट से चुनावी मैदान में उतरे जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने प्रभुनाथ सिंह को 38,415 मतों से पराजित कर पहली बार महाराजगंज की सीट पर बीजेपी का झंडा लहराया था.

  • 2014 के लोकसभा चुनाव में सिग्रीवाल को 3 लाख 20 हजार 753 वोट मिले थे.
  • जबकि प्रभुनाथ सिंह को 2 लाख 82 हजार 338 वोट.
  • वहीं, तीसरे नंबर पर एक और बाहुबली नेता जेडीयू के मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह रहे, जिन्हें 1 लाख 49 हजार 483 वोट मिले.

विधानसभा सीटों का समीकरण
इस लोकसभा में विधानसभा की कुल 6 सीटें आती हैं. इसके अंतर्गत गोरियाकोठी, महाराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर और तरैया विधानसभा सीटें हैं. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में इन 6 सीटों में से 3 आरजेडी, 2 जेडीयू और 1 सीट पर कांग्रेस कब्जा किया था.

Intro:कौन होगा महराजगंज से सांसद।छ्परा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट । महराजगंज मे किसके सर सजे का ताज यह तो 23मई को ही पता चलेगा ।लेकिन पिछ्ले सवा महिने से उमीदवार द्वारा नित्य प्रति से लेकर देर रात्रि तक लोगों से मिलना जुलना ।प्रचार प्रसार,रोड शो,रैली,जनसम्पर्क से लेकर बूथ स्तर पर कार्यकर्ता को तैयार करने से लेकर मंथनो से लेकर सभा को सम्बोधित करना नेताओं की दिनचर्या मे शामिल हो गया है।वही जनता द्वारा नेताओं के खिलाफ आवाज उठाना की आप ने क्षेत्र में विकास नही किया है,पाच साल मे एक भी बार मिलने नही आते है रोड नही है बिजली नही है स्वास्थय सुविधाएँ नही है की शिकायतें सुनने के बाद नेताओं द्वारा जितने पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन,वोट वहिष्कार की धमकी मिलने पर नाराज लोगों को मैनेज करने ,अपने लोक सभा क्षेत्र की जनता से लेकर स्थानीय नेताओं और विधायकों को अपने पक्ष मे करने की कवायदें के बाद मतदान 12मई को शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया।उसके बाद सभी प्रत्याशी आराम की मुद्रा मे आ गये थे।अब उमीदवार एक आर फिर सक्रिय हो गये हैं।वही मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रिवाल और राजद के रण्धीर सिंह के बीच है।और दोनों ही प्रत्याशी राजपूत समाज से आते है।वही दोंनो उमीदवार ने एक दुसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप ,और मुहजवानी हमला करने मे कोई भी पीछे नहीं रहे है।कल तक प्रभु नाथ सिह राजग के हिस्सा थे।और अब वे राजद मे है।और फिलहाल ह्त्या के एक मामले मे जेल मे बंद है।प्रभु नाथ के बेटे रण्धीर अपने पिता के कर्म भूमि से भाग्य अजमा रहे है।और उन्हे इस बात का यकिन है की उनके पिता के जेल मे होने का फायदा उन्हे मिलेगा।वे भाजपा उमीदवार परआरोप लगाते हुए कहा कि महराजगंज का चौकीदार चोर हैं ।इस पर सिग्रिवाल ने पलट वार करते हुये कहा है की कोई जेल मे है तो अपने करनी से गया हैं ।वही दोनो दलो के उमीदवार के पक्ष मे वरीय नेताओं ने कई सभाओं को भी सम्बोधित किया है।भाजपा अध्यक्ष अमितशाह,युपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ,बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,गृह मंत्री राजनाथ सिंह,सिने स्टार और दिल्ली के सांसद शह दिल्ली भाजपा प्रभारी मनोज तिवारी,पवन सिंह और भाजपा के फायर ब्राण्ड नेता गिरिराज सिंह और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी महराजगंज लोक सभा क्षेत्र मे अपनी जन सभा कर चुके हैं ।वही राजद से तेजस्वी यादव,मनोज झा,उपेन्द्र कुशवाहा,जितन राम माझी समेत कई दिग्गज नेताओ ने भी राजद के समर्थन मे चुनाव प्रचार किया है ।वही वर्तमान सांसद की बात करे तो उनका कहना है कि सबका साथ सबका विकास के मार्ग पर चलते हुए हमने सांसद निधि का एक एक पैसा विकास के लीये समर्पित किया है।


Body:वही महराजगंज क्षेत्र की बात करे तो सारण प्रमंडल मे ।छ्परा, सिवान, गोपालगंज के साथ ही महराजगंज लोक सभा क्षेत्र आता है।इन चारों लोक सभा क्षेत्र मे महराजगंज क्षेत्र ही एक मात्र क्षेत्र है।जो अभी तक जिला विहीन क्षेत्र है।फिलहाल इस लोक सभा क्षेत्र मे6विधानसभा क्षेत्र मे दो विधानसभा क्षेत्र गौरिया कोठी और महराजगंज क्षेत्र सिवान जिला के अन्तर्गत आता जबकि मशरख ,मांझी,बनिया पुर और तरैया छ्परा जिला मे आता है।महाराज गंज से ज द यू के हेम नारायण शाह,बनिया पुर से जद यू मनो रंजन सिंह,मांझी से विजय शंकर दुबे काग्रेस,बनियापुर से राजद केदार नाथ सिंह राजद,तरैया से मुद्रिका प्रसाद राय राजद,और गोरिया कोठी से सत्यदेव सिंह राजद के सदस्य हैं ।यू कहे तो तीन सीट राजद दो सीट जद यू और एक सीट कांग्रेस के पास है।वही इस क्षेत्र के सांसदों की बात करे तो यह क्षेत्र राजपुत बाहुल्य क्षेत्र मे आता है ।और यह बिहार का चितौड़ गढ़ कहा जाता है।पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर और राम बहादुर सिंह जैसे दिग्गज राजनितिक व्यक्ति भी इस सीट से चुनाव लड़ चुके है।और लगभग चार बार यहा से सांसद रहे बाहुबली प्रभु नाथ को पिछ्ली2014के लोक सभा चुनाव मे भाजपा के जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने हरा कर यह सीट भाजपा के झोली मे डाल दिया था।इस बार भी भाजपा ने वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल को महराजगंज से भाजपा प्रत्याशी बनाया है।जबकी राजद से बाहुबली सांसद प्रभु नाथ सिंह के सुपुत्र रणन्धीर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है।


Conclusion:वही महराजगंज लोक सभा क्षेत्र के लोगों की वर्षो पुरानी माग हैं की जल्द से जल्द महराजगंज को जिला बनाया जाय।जिला निर्माण के लीये कई बार स्थानीय लोगों ने आन्दोलन भी किया है।वही इस 1800914मतदाता वाले इस क्षेत्र मे पुरुष मतदाताओं की सख्या950889और महिला मतदाताओं की सख्या849976है जबकी थर्ड जेन्डेर के 49मतदाता भी है।वही यहा से 11उमीदवार जिनमे भाजपा से जनार्दन सिंह सिग्रिवाल,राजद से रण्धीर सिंह और बसपा से लालू प्रसाद यादव के साले और गोपाल गंज के पूर्व सांसद अनिरुध प्रसाद उर्फ साधु यादव सहित 11उमीदवार की किस्मत इविएम मे बंद है।वही कल यानि 23मई को यह स्पस्ट हो जायेगा की जनता ने किसको लोक सभा पहुचाया है और किसे नकार दिया है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.