ETV Bharat / state

जन्मदिन विशेष: जब बर्थडे पर लालू यादव को याद आया था बचपन - तेज प्रताप यादव

जनता की नब्ज पर हाथ रख उसे पहचानने वाले लालू से बेहतर राजनीतिक डॉक्टर बहुत कम मिलेंगे. खुद लालू एक ऐसे राजनीतिक राही हैं, जिन्होंने मौसम के हर रंग को देखा है.

when-lalu-yadav-tell-his-childhood-story-on-birthday-2
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 7:02 AM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज 72 साल के हो गए.11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज के फुलवरिया गांव में लालू का जन्म हुआ था.

एक बार लालू ने कहा था कि उन्हें अपना असली जन्मदिन नहीं पता, इसलिए वह असली जन्मदिन मनाने को तरसते हैं, आज वाली तारीख तो भाई ने स्कूल में लिखवा दी थी इसलिए आज के दिन केक काट लेते हैं.

When lalu yadav tell his childhood story on birthday
क्रिकेट में भी खेला

लालू यादव...एक सफर

  • बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्‍म 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव में हुआ था.
  • लालू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोपालगंज से प्राप्‍त की और आगे की पढ़ाई के लिए पटना आ आए.
  • लालू यादव ने पटना के बीएन कॉलेज से लॉ ग्रेजुएट और राजनीति विज्ञान से एमए की डिग्री ली.
  • कॉलेज से ही लालू छात्र राजनीति में सक्रिय रहे और छात्रसंघ अध्यक्ष भी बने.
  • उसी दौरान वह जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति से जुड़ गए.
  • 29 साल की उम्र में लालू जनता पार्टी के टिकट पर छठीं लोकसभा के लिए चुने गए.
  • एक जून 1973 को उनका राबड़ी देवी से विवाह हुआ.
  • लालू प्रसाद यादव की सात बेटियां और दो बेटे हैं, जिनमें सभी बेटियों की शादी हो चुकी है.
    When lalu yadav tell his childhood story on birthday
    खाने के शौकीन लालू

राजनीतिक सफर...
लालू प्रसाद यादव पहली बार जनता दल की ओर से 10 मार्च 1990 को बिहार के मुख्‍यमंत्री बने.
लालू प्रसाद यादव दूसरी बार 1995 में मुख्यमंत्री बने.
लालू यादव ने 1997 में जनता दल से अलग होकर आरजेडी की स्थापना की.

फिल्म में भी आ चुके हैं नजर
लालू प्रसाद यादव ने राजनीति के अलावा फिल्मों की दुनिया में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने फिल्म 'पद्मश्री लालू प्रसाद यादव' जो 2005 में आई थी, में गेस्ट अपीरियंस दी.

झींगा मछली के हैं शौकीन
लालू प्रसाद यादव का सत्तू पीते हुए फोटो भी कई बार अखबारों की सुर्खियां बनी. लेकिन उनका पसंदीदा डिश झींगा मछली है. लालू का झींगा मछली खाना भी मीडिया की सुर्खियां बन चुका है.

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज 72 साल के हो गए.11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज के फुलवरिया गांव में लालू का जन्म हुआ था.

एक बार लालू ने कहा था कि उन्हें अपना असली जन्मदिन नहीं पता, इसलिए वह असली जन्मदिन मनाने को तरसते हैं, आज वाली तारीख तो भाई ने स्कूल में लिखवा दी थी इसलिए आज के दिन केक काट लेते हैं.

When lalu yadav tell his childhood story on birthday
क्रिकेट में भी खेला

लालू यादव...एक सफर

  • बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्‍म 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव में हुआ था.
  • लालू ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोपालगंज से प्राप्‍त की और आगे की पढ़ाई के लिए पटना आ आए.
  • लालू यादव ने पटना के बीएन कॉलेज से लॉ ग्रेजुएट और राजनीति विज्ञान से एमए की डिग्री ली.
  • कॉलेज से ही लालू छात्र राजनीति में सक्रिय रहे और छात्रसंघ अध्यक्ष भी बने.
  • उसी दौरान वह जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति से जुड़ गए.
  • 29 साल की उम्र में लालू जनता पार्टी के टिकट पर छठीं लोकसभा के लिए चुने गए.
  • एक जून 1973 को उनका राबड़ी देवी से विवाह हुआ.
  • लालू प्रसाद यादव की सात बेटियां और दो बेटे हैं, जिनमें सभी बेटियों की शादी हो चुकी है.
    When lalu yadav tell his childhood story on birthday
    खाने के शौकीन लालू

राजनीतिक सफर...
लालू प्रसाद यादव पहली बार जनता दल की ओर से 10 मार्च 1990 को बिहार के मुख्‍यमंत्री बने.
लालू प्रसाद यादव दूसरी बार 1995 में मुख्यमंत्री बने.
लालू यादव ने 1997 में जनता दल से अलग होकर आरजेडी की स्थापना की.

फिल्म में भी आ चुके हैं नजर
लालू प्रसाद यादव ने राजनीति के अलावा फिल्मों की दुनिया में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने फिल्म 'पद्मश्री लालू प्रसाद यादव' जो 2005 में आई थी, में गेस्ट अपीरियंस दी.

झींगा मछली के हैं शौकीन
लालू प्रसाद यादव का सत्तू पीते हुए फोटो भी कई बार अखबारों की सुर्खियां बनी. लेकिन उनका पसंदीदा डिश झींगा मछली है. लालू का झींगा मछली खाना भी मीडिया की सुर्खियां बन चुका है.

Intro:Body:

.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.