ETV Bharat / state

बंगाल चुनाव के नतीजे के बाद क्या अब बिहार में होगा 'खेला'? मांझी और सहनी के हाथ में सरकार की पतवार - जीतनराम मांझी

पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजे आने के साथ ही बिहार की राजनिति भी गरमाने लगी है. एक तरफ जहां विपक्ष अब बिहार में भी 'खेला होबे' का दंभ भर रहे हैं, वहीं जानकारों का भी मानना है कि सरकार में शामिल छोटे दल सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.

बंगाल चुनाव परिणाम को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया
बंगाल चुनाव परिणाम को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : May 2, 2021, 10:23 PM IST

पटनाः पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही हैं. पश्चिम बंगाल में ममता की जीत पर बिहार में महागठबंधन के घटक दलों को ऊर्जा मिली है. वहीं लालू प्रसाद के जेल से बाहर आने के बाद बिहार में राजनीतिक उठापटक के संकेत मिलने लगे हैं. राजद नेता बंगाल के बाद बिहार में भी खेला होबे का दंभ भर रहे हैं.

सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं छोटे दल
बंगाल चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पुरजोर ताकत झोंक देने के बाद भी फिर से ममता बनर्जी की सरकार बनने जा रही है. वहीं इसके बाद बिहार की राजनीति भी गरमाने लगी है. अंदरखाने से तोड़-जोड़ की राजनीति की खबरें भी सामने आ रही है. सरकार में शामिल छोटे दलों पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. बता दें कि एमएलसी मनोनयन को लेकर जीतनराम मांझी की पार्टी और मुकेश सहनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः लालू यादव ने 'दीदी' को दी शुभकामनाएं, ट्वीटर पर लिखा- बाधाओं के बीच ऐतिहासिक जीत की बधाई

लोजपा ने कसा तंज
बंगाल चुनाव के नतीजे के बाद लोजपा ने एक बार फिर जदयू पर तंज कसना शुरू कर दिया है. लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता श्रवण कुमार ने कहा है कि चुनाव के नतीजे से संकेत बहुत साफ है. नीतीश कुमार के लिए आने वाले दिन मुश्किल भरे होंगे. भाजपा और जदयू के बीच तनाव इस बात के संकेत भी है.

श्रवण कुमार, लोजपा प्रवक्ता
श्रवण कुमार, लोजपा प्रवक्ता

'बिहार की राजनीति में होगी उलटफेर'
हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि बंगाल चुनाव के नतीजे बिहार की राजनीति की दिशा और दशा तय करेंगे. आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में उलटफेर देखने को मिल सकता है.

दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता
दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता

इसे भी पढ़ेंः बंगाल चुनाव परिणाम पर तेजस्वी ने किया ट्वीट- 'ममतामयी' जनता को बधाई

'बिहार की राजनीति पर नहीं पड़ेगा असर'

नवल किशोर यादव, भाजपा एमएलसी
नवल किशोर यादव, भाजपा एमएलसी
भाजपा के वरिष्ठ नेता और एमएलसी नवल किशोर यादव ने बंगाल चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि बिहार की राजनीति पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. कुछ लोग सपना देख रहे हैं, लेकिन उन्हें कामयाबी हासिल नहीं होने वाली है.
वरिष्ठ पत्रकार केशव कुमार सिंह
वरिष्ठ पत्रकार केशव कुमार सिंह

छोटे दलों की भूमिका अहम
बंगाल चुनाव के नतीजे आने के बाद बिहार की सियासी सरगर्मी को लेकर वरिष्ठ पत्रकार केशव कुमार सिंह का मानना है कि बिहार की राजनीति में दो छोटे दलों की भूमिका अहम है. दोनों दल अगर एकजुट होकर कोई फैसला लेंगे, तो ऐसी स्थिति में नीतीश सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है.

पटनाः पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही हैं. पश्चिम बंगाल में ममता की जीत पर बिहार में महागठबंधन के घटक दलों को ऊर्जा मिली है. वहीं लालू प्रसाद के जेल से बाहर आने के बाद बिहार में राजनीतिक उठापटक के संकेत मिलने लगे हैं. राजद नेता बंगाल के बाद बिहार में भी खेला होबे का दंभ भर रहे हैं.

सरकार की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं छोटे दल
बंगाल चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पुरजोर ताकत झोंक देने के बाद भी फिर से ममता बनर्जी की सरकार बनने जा रही है. वहीं इसके बाद बिहार की राजनीति भी गरमाने लगी है. अंदरखाने से तोड़-जोड़ की राजनीति की खबरें भी सामने आ रही है. सरकार में शामिल छोटे दलों पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. बता दें कि एमएलसी मनोनयन को लेकर जीतनराम मांझी की पार्टी और मुकेश सहनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः लालू यादव ने 'दीदी' को दी शुभकामनाएं, ट्वीटर पर लिखा- बाधाओं के बीच ऐतिहासिक जीत की बधाई

लोजपा ने कसा तंज
बंगाल चुनाव के नतीजे के बाद लोजपा ने एक बार फिर जदयू पर तंज कसना शुरू कर दिया है. लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता श्रवण कुमार ने कहा है कि चुनाव के नतीजे से संकेत बहुत साफ है. नीतीश कुमार के लिए आने वाले दिन मुश्किल भरे होंगे. भाजपा और जदयू के बीच तनाव इस बात के संकेत भी है.

श्रवण कुमार, लोजपा प्रवक्ता
श्रवण कुमार, लोजपा प्रवक्ता

'बिहार की राजनीति में होगी उलटफेर'
हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि बंगाल चुनाव के नतीजे बिहार की राजनीति की दिशा और दशा तय करेंगे. आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में उलटफेर देखने को मिल सकता है.

दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता
दानिश रिजवान, हम प्रवक्ता

इसे भी पढ़ेंः बंगाल चुनाव परिणाम पर तेजस्वी ने किया ट्वीट- 'ममतामयी' जनता को बधाई

'बिहार की राजनीति पर नहीं पड़ेगा असर'

नवल किशोर यादव, भाजपा एमएलसी
नवल किशोर यादव, भाजपा एमएलसी
भाजपा के वरिष्ठ नेता और एमएलसी नवल किशोर यादव ने बंगाल चुनाव परिणाम को लेकर कहा कि बिहार की राजनीति पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. कुछ लोग सपना देख रहे हैं, लेकिन उन्हें कामयाबी हासिल नहीं होने वाली है.
वरिष्ठ पत्रकार केशव कुमार सिंह
वरिष्ठ पत्रकार केशव कुमार सिंह

छोटे दलों की भूमिका अहम
बंगाल चुनाव के नतीजे आने के बाद बिहार की सियासी सरगर्मी को लेकर वरिष्ठ पत्रकार केशव कुमार सिंह का मानना है कि बिहार की राजनीति में दो छोटे दलों की भूमिका अहम है. दोनों दल अगर एकजुट होकर कोई फैसला लेंगे, तो ऐसी स्थिति में नीतीश सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.