पटना: बिहार में मौसम की स्थिति फिर से पूरी तरीके से शुष्क बनी हुई है. राज्य के तापमान में अधिक हलचल देखने को नहीं मिल रहा है. अधिकतम तापमान भी सामान्य से हल्का दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के सभी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहा.
यह भी पढ़ें: बिहार में आज भी कई जगहों पर बारिश और ठनका गिरने की आशंका
पटना में दर्ज हुआ अधिकतम तापमान
राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस राजधानी पटना में दर्ज किया गया. राज्य के सभी स्थानों पर तापमान सामान्य के आसपास या उससे हल्का दर्ज किया गया. एक चक्रवाती परिसंचरण पूर्वी उत्तर प्रदेश और आस-पड़ोस पर समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर पर स्थित है. पूर्व पश्चिम ट्रप मध्य प्रदेश के मध्य भागों से छत्तीसगढ़ और झारखंड होते हुए शाम तक पहुंच रहा है.
अगले 24 घंटों के दौरान तापमान हो सकती है वृद्धि
मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य में आने वाले अगले दो से 3 दिनों के दौरान तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. अगले 24 घंटों के दौरान तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने की संभावना है. राज्य के एक-दो स्थानों पर तापमान सामान्य से थोड़ा कम दर्ज हो सकता है.