पटना: बिहार में मौसम पिछले कई दिनों से लगातार शुष्क बना हुआ है. दिन और रात के तापमान में वृद्धि देखी जा रही है. जिसके वजह से दिन के समय में गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम वैज्ञानिक सुरेंद्र कुमार भारती ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा.
यह भी पढ़ें - JDU के पूर्व विधायक का दावा, कभी भी टूट सकता है एनडीए गठबंधन
बिहार के गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज किया गया. राज के लगभग सभी जिलों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया. एक मौसमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिमी भारत के इलाकों में बन रहा है.
यह भी पढ़ें - बिहार में 2.5 करोड़ बुजुर्ग, यही रफ्तार रही तो वैक्सीनेशन में लग जाएंगे सालों
मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. आने वाले अगले 2 से 3 दिनों के दौरान दिन और रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होने की संभावना है.