पटना: बिहार में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. शीतलहर और कोहरे का असर बिहार में थोड़ा कम देखने को मिला. जिस वजह से ठंड में थोड़ी कमी देखी गई है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में धूप निकलने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
मौसम वैज्ञानिक सुधांशु कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा. जबकि प्राप्त आंकड़े के अनुसार प्रदेश के अधिकतर शहरों का न्यूनतम तापमान 7 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुई. जिसमें सामान्य से एक से 2 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा रही है. वहीं सुबह में आद्रता 75 से 85 फीसदी के बीच दर्ज हुई है.
हालांकि दिन में धूप निकलने से अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक दर्ज हुई है. जिस कारण शीतलहर की स्थिति सामान्य बनी हुई है. जिसके प्रभाव से सुबह और शाम के समय हल्के से मध्यम दर्जे के कोहरा रहता है.जिस कारण दृश्यता में कमी देखी जा रही है.
अगले चौबीस घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को नहीं मिलेगी. आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम की स्थिति इसी प्रकार बरकरार रहेगी. 28 दिसंबर के बाद से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है.