पटना: बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में ठंडी हवाओं के चलने से बिहार में ठंड का असर कुछ दिनों तक असर पड़ा है. मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार ने बताया कि दिसंबर का तीसरा सप्ताह समाप्ति की ओर है और मौसम में बदलाव का दौर शुरू हो गया.
सबसे कम तापमान डेहरी में दर्ज
पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वानुमान के अनुरूप न्यूनतम तापमान में अधिकांश स्थानों पर तीन से चार डिग्री सेंटीग्रेड तक और गया में 6 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट देखी गई. राज्य में प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेंटीग्रेड भागलपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 5 डिग्री डेहरी में दर्ज किया गया.
तापमान में गिरावट का अनुमान
राज्य में पश्चिमी और उत्तर पश्चिम हवा 16 से 22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली जो कप कपाती ठंडी का अहसास करवाता रहा है. हवा की गति तेज होने के कारण कहीं से घने कोहरे की पुष्टि नहीं हो सकी है. बिहार के विभिन्न वेदशाला से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 12 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा बिहार में प्रवेश कर रही है. अगले आने वाले 24 घंटे के दौरान दिन और रात के तापमान में गिरावट आने का अनुमान है.