पटना: बिहार में मौसम अभी भी काफी सुस्त बना हुआ है. क्योंकि दिन के तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि विगत 24 घंटों में मौसम की स्थिति शुष्क रही.
राज्य के अधिकतर हिस्सों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं देखा गया. यह 33 से 36 डिग्री पर बना हुआ है. रात के तापमान में भी कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है, जो कि सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक है. पूरे प्रदेश में उत्तर और उत्तर-पश्चिम की हवा चल रही है.
कहीं-कहीं छाए रहेंगा बादल
अगले दो दिनों तक इनमें किसी भी प्रकार के बदलाव की संभावना नहीं है. कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और रात के तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है.