पटना: बिहार में इन दिनों मौसम काफी सुस्त पड़ गया है. जिस वजह से लगातार दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. वहीं, उत्तर बिहार में हवा के रुख में परिवर्तन हो रहा है, जिसके प्रभाव से बारिश की संभावना बेहद ही कम हो गई है. इस कारण से दिन के तापमान में काफी वृद्धि होगी और गर्मी बढ़ेगी. हालांकि रात के तापमान में थोड़ी बहुत गिरावट हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिक सुधांशु कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में मानसून राज्य में काफी सुस्त रहा है. दक्षिणी बिहार के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा हुई है.
मानसून की होगी वापसी
इसके अलावा सुधांशु कुमार ने बताया कि जल्द ही मानसून की वापसी उत्तर प्रदेश से हो जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि 10 से 12 अक्टूबर के बीच बिहार में ये प्रवेश करेगी.