पटना: बिहार में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं, दक्षिण बिहार के कई जिलों में मध्यम स्तर की बारिश, जबकि उत्तरी बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. साथ ही राज्य में एक दो जगहों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक दिनेश कुमार भारती ने बताया कि पिछले 24 घंटों में बिहार के दक्षिण मध्य और दक्षिण पूर्व सहित एक दो जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई है. साथ ही बिहार के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई है. जिनमें सबसे प्रमुख रूप से कटिहार और जमुई में 9 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
बिहार में बारिश की तीव्रता में आएगी कमी
इसके अलावा दिनेश कुमार भारती ने बताया कि उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना दबाव का क्षेत्र अब उड़ीसा के आसपास पहुंच चुका है. इस कारण बिहार में हो रही बारिश की तीव्रता में धीरे-धीरे कमी आएगी.