पटना : बिहार के दक्षिणी हिस्से में सूरज आग बरसा रहा है. लू के थपेड़ों से 25 से ज्यादा जिले परेशान हैं. इस बीच मौसम विभाग (Meteorological Department Patna) ने बिहार में अलर्ट जारी किया है कि 12 जिलों में गर्म पछुआ हवाओं की वजह से तापमान 43 डिग्री के पार जा सकता है. 16-17 अप्रैल को सर्वाधिक तापमान 43.6 डिग्री बांका में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सीतामढ़ी में रिकॉर्ड किया गया. ऐसे में मौसम विभाग ने दोपहर में घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग का कहना है कि 24 घंटे के दौरान राज्य का मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा.
ये भी पढ़ें- बिहार में भीषण गर्मी और 'लू' को लेकर अस्पतालों को अलर्ट, 24 घंटे तैनात रहेंगे डॉक्टर
-
Minimum #Temperature & #change from past 24 hrs #Bihar Districts. pic.twitter.com/jrBwsTWLQV
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) April 17, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Minimum #Temperature & #change from past 24 hrs #Bihar Districts. pic.twitter.com/jrBwsTWLQV
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) April 17, 2022Minimum #Temperature & #change from past 24 hrs #Bihar Districts. pic.twitter.com/jrBwsTWLQV
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) April 17, 2022
24 घंटे में 40 डिग्री के पार वाले जिले
24 घंटे में ज्यादातर जिलों के पारा 40 डिग्री के पार रहा है. पटना में 42 डिग्री सेल्सियस, गया 42.3 डिग्री, भागलपुर 41.2 डिग्री, सुपौल 40.4 डिग्री, डेहरी 42.6 डिग्री, शेखपुरा 43 डिग्री सेल्सियस, जमुई 42.6 डिग्री, बक्सर 43.1 डिग्री, वैशाली 40.9 डिग्री, औरंगाबाद 42.4 डिग्री, बांका 43.6 डिग्री, नवादा 42.6 डिग्री, नालंदा 41.9 डिग्री, और जीरोदेई में 41.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
इन जिलों में लू का अलर्ट
- बांका
- बक्सर
- भोजुपर
- रोहतास
- औरंगाबाद
- गया
- नालंदा
- नवादा
- शेखपुरा
- जमुई
- बक्सर
- भागलपुर
- कैमूर
कल से पटना में स्कूलों का टाइम बदला: राजधानी पटना में सोमवार (18 अप्रैल) से स्कूलों में पढ़ाई का समय बदलेगा. सुबह 11:45 बजे तक ही स्कूलों में पढ़ाई होगी. गर्मी को ध्यान में रखकर (Heat Effect in Bihar) पटना डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने यह आदेश शनिवार को जारी किया है. यह आदेश जिले के प्री-स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा. इसके बाद स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई प्रतिबंधित होगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP