ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: बिहार के कई इलाकों में आज भी बारिश, जानें अपने इलाके का हाल - मौसम बिहार

मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही अगले कुछ घंटे में सूबे के कई जिलों में तेज हवाओं और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई है.

weather-update-bihar
weather-update-bihar
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 7:09 AM IST

पटनाः बिहार ( Bihar ) में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ( Monsoon ) काफी सक्रिय है. मौसम विभाग ( Weather Department ) ने समस्तीपुर, सारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली के कुछ भागों में अगले एक से दो घंटों में वज्रपात के साथ हल्की से बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.

सूबे में लगातार हो रही बारिश
राज्य के अधिकांश हिस्सों में लगातार हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि गत 24 घंटों के दौरान राज्य के दक्षिण पश्चिम भाग में भारी वर्षा दर्ज की गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है.

मधेपुरा में सर्वाधिक तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस मधेपुरा में दर्ज किया गया. वहीं बिहार के अधवारा में 7 मिलीमीटर, बरबीघा और बाढ़ में 6 मिलीमीटर, बलतारा, चेवरा, हरनौत, दाउदनगर में 5 मिलीमीटर, बिहपुर, छपरा, भागलपुर, सासाराम, जलालपुर, अमरपुर और हिसुआ 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और पड़ोस में कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- Weather Alert: बिहार के 7 जिलों में वज्रपात और बारिश की संभावना

अगले 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों के दौरान तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आने वाले 2 दिनों तक ले बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के अधिकांश स्थानों पर वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

येलो अलर्ट: जस्ट वॉच का सिग्नल
खतरे के प्रति सचेत रहें. मौसम विभाग के अनुसार येलो अलर्ट के तहत लोगों को सचेत रहने के लिए अलर्ट किया जाता है. यह अलर्ट जस्ट वॉच का सिग्नल है.वहीं, नेपाल में हो रही भारी बारिश और वाल्मिकीनगर बराज ( Valmikinagar Barrage ) से छोड़े गए 4 लाख क्यूसेक से अधिक पानी के कारण कई नदियां उफान पर है. गंडक, कोसी, बागमती, कमला बलान का बढ़ता जलस्तर डराने वाला है. गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत 9 जिलों में बाढ़ की आशंका है. इस बीच मौसम विभाग ने करीब 11 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया था.

जरुर बरतें ये सावधानियां
मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार पूरे बिहार में इसका असर देखने को मिलेगा. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि जब बारिश हो या बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे तो लोग पक्के मकान में शरण लें और पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक है.

भारी बारिश के दौरान क्या करें?

  • भारी बारिश के दौरान बाहर निकलने से बचना चाहिए.
  • सिर्फ जरूरी होने पर ही बाहर निकलें.
  • उस जगह ड्राइव करने से बचें, जहां पानी भरा हो. इससे खड्डो का पता नहीं चलता.
  • बिजली जाने पर बिजली के सभी उपकरणों को बंद कर दें.
  • घर में रखे सिलेंडरों का खास ध्यान रखें. उपयोग न होने पर गैस कनेक्शन बंद कर दें.
  • बारिश के कारण छत गीली होने पर सभी लाइट्स और पंखे बंद कर दें.
  • हमेशा उबला हुआ पानी पियें.मच्छरदानी और रिपेलेंट का उपयोग करें.
  • अपनी खिड़कियों को चेक कर बंद करें क्योंकि लाइट्स के कारण घर में कीड़ों के घुसने की बहुत संभावना होती है.
  • बाहर से आने के बाद हमेशा अपने हाथ और पैर धोएं.

पटनाः बिहार ( Bihar ) में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ( Monsoon ) काफी सक्रिय है. मौसम विभाग ( Weather Department ) ने समस्तीपुर, सारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली के कुछ भागों में अगले एक से दो घंटों में वज्रपात के साथ हल्की से बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.

सूबे में लगातार हो रही बारिश
राज्य के अधिकांश हिस्सों में लगातार हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि गत 24 घंटों के दौरान राज्य के दक्षिण पश्चिम भाग में भारी वर्षा दर्ज की गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है.

मधेपुरा में सर्वाधिक तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस मधेपुरा में दर्ज किया गया. वहीं बिहार के अधवारा में 7 मिलीमीटर, बरबीघा और बाढ़ में 6 मिलीमीटर, बलतारा, चेवरा, हरनौत, दाउदनगर में 5 मिलीमीटर, बिहपुर, छपरा, भागलपुर, सासाराम, जलालपुर, अमरपुर और हिसुआ 4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और पड़ोस में कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- Weather Alert: बिहार के 7 जिलों में वज्रपात और बारिश की संभावना

अगले 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों के दौरान तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आने वाले 2 दिनों तक ले बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के अधिकांश स्थानों पर वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

येलो अलर्ट: जस्ट वॉच का सिग्नल
खतरे के प्रति सचेत रहें. मौसम विभाग के अनुसार येलो अलर्ट के तहत लोगों को सचेत रहने के लिए अलर्ट किया जाता है. यह अलर्ट जस्ट वॉच का सिग्नल है.वहीं, नेपाल में हो रही भारी बारिश और वाल्मिकीनगर बराज ( Valmikinagar Barrage ) से छोड़े गए 4 लाख क्यूसेक से अधिक पानी के कारण कई नदियां उफान पर है. गंडक, कोसी, बागमती, कमला बलान का बढ़ता जलस्तर डराने वाला है. गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत 9 जिलों में बाढ़ की आशंका है. इस बीच मौसम विभाग ने करीब 11 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया था.

जरुर बरतें ये सावधानियां
मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार पूरे बिहार में इसका असर देखने को मिलेगा. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि जब बारिश हो या बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे तो लोग पक्के मकान में शरण लें और पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक है.

भारी बारिश के दौरान क्या करें?

  • भारी बारिश के दौरान बाहर निकलने से बचना चाहिए.
  • सिर्फ जरूरी होने पर ही बाहर निकलें.
  • उस जगह ड्राइव करने से बचें, जहां पानी भरा हो. इससे खड्डो का पता नहीं चलता.
  • बिजली जाने पर बिजली के सभी उपकरणों को बंद कर दें.
  • घर में रखे सिलेंडरों का खास ध्यान रखें. उपयोग न होने पर गैस कनेक्शन बंद कर दें.
  • बारिश के कारण छत गीली होने पर सभी लाइट्स और पंखे बंद कर दें.
  • हमेशा उबला हुआ पानी पियें.मच्छरदानी और रिपेलेंट का उपयोग करें.
  • अपनी खिड़कियों को चेक कर बंद करें क्योंकि लाइट्स के कारण घर में कीड़ों के घुसने की बहुत संभावना होती है.
  • बाहर से आने के बाद हमेशा अपने हाथ और पैर धोएं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.