पटना: मौसम विभाग ने बिहार के 12 जिलों के लिए तात्कालिक अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इन जिलों में अगले दो से 3 घंटों में मेघ गर्जन, वज्रपात और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
12 जिलों में तात्कालिक अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, पटना, गया, समस्तीपुर, जहानाबाद और अरवल के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में इन जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
बारिश का पूर्वानुमान
बता दें कि बिहार में इन दिनों मानसून की गतिविधि समान्य चल रही है. मौसम विभाग ने पहले ही बिहार के अधिकांश जिलों के लिए आकाशीय बिजली के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था. वहीं, एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है.