ETV Bharat / state

'दिव्यांगों की नहीं सुनी जाती बात', बोले CM नीतीश- हर समस्या का होगा समाधान - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार

5 साल बाद एक बार फिर 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनता दरबार सुबह 11 बजे से ही शुरू कर दिया गया था. कई फरियादी अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर जनता दरबार से बाहर भी आ चुके हैं. आइये जानते हैं कि किस प्रकार सुनी गई उनकी समस्याएं...

जनता दरबार
जनता दरबार
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 2:41 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 3:02 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में 'जनता दरबार' का आयोजन किया गया. 'जनता दरबार' में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) 5 साल बाद उपस्थित हुए. वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों से रूबरू हुए. साथ ही लोगों की समस्याएं सुनीं. सीएम को अपनी बातकर बाहर निकलकर आ रहे लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: जनता दरबार के बाहर जमकर उड़ी कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां

मुख्यमंत्री जनता दरबार (Chief Minister Janata Darbar 2021) में भागलपुर से पहुंचे लोगों ने नीतीश कुमार से अपनी समस्याएं सुनाईं. मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनका काम कानूनी प्रक्रिया के तहत जल्द ही पूरा किया जाएगा. जनता दरबार से बाहर निकलकर आए डॉक्टर चंद्रमीनू गुप्ता ने कहा कि-

'हम दिव्यांग हैं. सरकार के माध्यम से दिव्यांगों को जो फैसिलिटी मिलती है, उसे लेकर हम लगातार मांग कर रहे थे. लेकिन हमारी मांगों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री ने हमारी समस्याएं सुनीं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को आदेश भी दिया है.' -डॉक्टर चंद्रमीनू गुप्ता, फरियादी

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: उपचुनाव में नीतीश की मुश्किलें बढ़ाएंगे चिराग, 2 सीटों पर होने हैं बिहार में उपचुनाव

भागलपुर से कुछ छात्राएं भी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंची हुई हैं. उन्होंने बताया कि वे बीते 2019 में ही ग्रेजुएशन पास कर चुकी हैं. लेकिन सरकार के माध्यम से दी जाने वाली छात्रवृत्ति का लाभ उन्हें नहीं मिल पाया है. छात्राओं ने बताया कि छात्रवृत्ति को लेकर वे कई बार विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग के दफ्तर के चक्कर भी लगा चुकी हैं. छात्राओं ने कहा कि उन्होंने अपनी समस्याओं को सीएम को अवगत कराया. जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

'मैं लंबे समय से कला संस्कृति विभाग से जुड़ा हुआ हूं. युवा हूं लेकिन अभी तक बेरोजगार हूं. कुशलता के अनुसार कला संस्कृति विभाग में 5 से 6 साल कार्य भी किया हैं. मैं चाहता हूं कि सरकार हम जैसे लोगों को रोजगार दे. इसी समस्या को लेकर हम लोग नीतीश कुमार से मिले. नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि बातों पर विचार किया जाएगा.' -विकास कुमार, फरियादी

बता दें कि महीने के प्रथम सोमवार को गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी, खान भूतत्व और समान प्रशासन विभाग से जुड़े लोगों की समस्या सुना जाएगा.

वहीं, आज महीने का दूसरा सोमवार है. आज सीएम नीतीश स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग में जुड़े लोगों की समस्या सुन रहे हैं और ऑन द स्पॉट समस्या का निदान भी कर रहे हैं.

तीसरे सोमवार ( 19 जुलाई ) को बिहार के मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग, पथ निर्माण विभाग, पीएचईडी विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग और इसके अलावा कई विभाग से जुड़े समस्या सुनेंगे और उसका निदान करेंगे.

गौरतलब है कि इस बार जनता दरबार में आवेदकों को आरटीपीसीआर जांच और टीकाकरण कराकर ही एंट्री दी जा रही है. मुख्यमंत्री 300 से 400 आवेदकों से आज मिले और उनकी शिकायत सुन ऑनस्पॉट निदान कर रहे हैं.

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में 'जनता दरबार' का आयोजन किया गया. 'जनता दरबार' में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) 5 साल बाद उपस्थित हुए. वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों से रूबरू हुए. साथ ही लोगों की समस्याएं सुनीं. सीएम को अपनी बातकर बाहर निकलकर आ रहे लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: जनता दरबार के बाहर जमकर उड़ी कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां

मुख्यमंत्री जनता दरबार (Chief Minister Janata Darbar 2021) में भागलपुर से पहुंचे लोगों ने नीतीश कुमार से अपनी समस्याएं सुनाईं. मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनका काम कानूनी प्रक्रिया के तहत जल्द ही पूरा किया जाएगा. जनता दरबार से बाहर निकलकर आए डॉक्टर चंद्रमीनू गुप्ता ने कहा कि-

'हम दिव्यांग हैं. सरकार के माध्यम से दिव्यांगों को जो फैसिलिटी मिलती है, उसे लेकर हम लगातार मांग कर रहे थे. लेकिन हमारी मांगों की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री ने हमारी समस्याएं सुनीं. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को आदेश भी दिया है.' -डॉक्टर चंद्रमीनू गुप्ता, फरियादी

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: उपचुनाव में नीतीश की मुश्किलें बढ़ाएंगे चिराग, 2 सीटों पर होने हैं बिहार में उपचुनाव

भागलपुर से कुछ छात्राएं भी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंची हुई हैं. उन्होंने बताया कि वे बीते 2019 में ही ग्रेजुएशन पास कर चुकी हैं. लेकिन सरकार के माध्यम से दी जाने वाली छात्रवृत्ति का लाभ उन्हें नहीं मिल पाया है. छात्राओं ने बताया कि छात्रवृत्ति को लेकर वे कई बार विश्वविद्यालय शिक्षा विभाग के दफ्तर के चक्कर भी लगा चुकी हैं. छात्राओं ने कहा कि उन्होंने अपनी समस्याओं को सीएम को अवगत कराया. जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

'मैं लंबे समय से कला संस्कृति विभाग से जुड़ा हुआ हूं. युवा हूं लेकिन अभी तक बेरोजगार हूं. कुशलता के अनुसार कला संस्कृति विभाग में 5 से 6 साल कार्य भी किया हैं. मैं चाहता हूं कि सरकार हम जैसे लोगों को रोजगार दे. इसी समस्या को लेकर हम लोग नीतीश कुमार से मिले. नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि बातों पर विचार किया जाएगा.' -विकास कुमार, फरियादी

बता दें कि महीने के प्रथम सोमवार को गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी, खान भूतत्व और समान प्रशासन विभाग से जुड़े लोगों की समस्या सुना जाएगा.

वहीं, आज महीने का दूसरा सोमवार है. आज सीएम नीतीश स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग में जुड़े लोगों की समस्या सुन रहे हैं और ऑन द स्पॉट समस्या का निदान भी कर रहे हैं.

तीसरे सोमवार ( 19 जुलाई ) को बिहार के मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग, पथ निर्माण विभाग, पीएचईडी विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग और इसके अलावा कई विभाग से जुड़े समस्या सुनेंगे और उसका निदान करेंगे.

गौरतलब है कि इस बार जनता दरबार में आवेदकों को आरटीपीसीआर जांच और टीकाकरण कराकर ही एंट्री दी जा रही है. मुख्यमंत्री 300 से 400 आवेदकों से आज मिले और उनकी शिकायत सुन ऑनस्पॉट निदान कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 12, 2021, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.