पटनाः बिहार की राजधानी पटना में जल संसाधन विभाग के कर्मचारियों ने वेतन विसंगति दूर करने को लेकर विरोध प्रदर्शन (Water Resources Department Employee protest) किया. पटना के सोन भवन स्थित जल संसाधन विभाग के कर्मचारी ने वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की है कि उनको जो वेतन मिल रहा है. उसमें संशोधन किया जाय.
ये भी पढ़ेंः सैलरी कम होने से नाराज चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने कहा- 'आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी में ही करेंगे आत्मदाह'
ईमानदारी से काम करने के बावजूद नहीं मिल रहा वाजिब वेतनः प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी नगेंद्र प्रसाद बताते हैं कि वह जल संसाधन विभाग के अंतर्गत कमांड टीम में काम करते हैं. इसका काम होता है किसान के खेत तक पानी पहुंचाना. उसमें जो नाली का निर्माण करना होता है. वह काम हमलोग करते हैं. नहर से लेकर किसान के खेत तक पानी कैसे पहुंचे उसमें किसानों को सहायता करते हैं. नगेंद्र प्रसाद ने कहा कि मिट्टी की जांच करना भी हम लोगों का काम है. हमलोग अपना काम ईमानदारी से पूरे बिहार में कर रहे हैं, लेकिन विभाग ने हमें अभी तक पांचवें और छठे वेतन आयोग का जो एरियर है. वह पैसा नहीं दिया है. उसके साथ तो प्रमोशन मिलता है. वह भी हमलोगों को नहीं दिया गया है. विभागीय लापरवाही के कारण हमलोग अभी भी बहुत कम वेतन में कार्य कर रहे हैं.
हमारी बात नहीं सुन रहा विभागः कर्मचारियों ने कहा कि इसको लेकर कई बार मंत्री जी से भी हम लोगों ने बात की. इसके बावजूद विभाग हमारी नहीं सुन रहा. यही कारण है कि आज हमलोग मुख्य कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. सरकार हमारी वेतन विसंगति को दूर करें यही हमारी एक मांग है. प्रदर्शन कर रहे इंजीनियर सुरेश प्रसाद सिंह कहते हैं कि हम लोग जल संसाधन विभाग के कमांड टीम के कर्मचारी हैं और हम लोगों की मांग यही है कि वेतन विसंगति दूर की जाए. अगर जल संसाधन विभाग हमारी मांग को पूरा नहीं करती है तो हम लोगों को सिंचाई विभाग में पूरी तरह से समायोजित कर दिया जाए. क्योंकि ज्यादातर काम हम लोग सिंचाई विभाग का ही करते हैं.
पेंशन योजना लागू करे सरकारः वहीं प्रदर्शन कर रही महिला कर्मचारी बबन देवी का कहना है कि अब हमारी बहुत कम दिन नौकरी बची हुई है. हम लगातार कार्यालय में काम करते हैं. अभी तक हमारे वेतन में वृद्धि नहीं हुई है. अनुकंपा पर हमें नौकरी हुई थी, हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. हम चाहते हैं कि वेतन विसंगति वह दूर करें और जो बकाया पैसा हमलोगों का है. वह सरकार हम लोगों को दे. साथ ही उन्होंने कहा कि जो पेंशन योजना है, वह भी हम लोगों को लागू होना चाहिए. इसी मांग को लेकर हमलोग आज प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर सरकार हमारी मांग को नहीं सुनेगा तो हम लोग धरना पर भी बैठेंगे.
मांग पूरी नहीं होने पर धरना देंगेः बबन देवी ने कहा कि मजबूरन हमलोगों को प्रदर्शन करना पड़ रहा है. सरकार जिस तरह से मानेगी हम लोग वह करने को तैयार हैं. इसीलिए सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द वेतन की विसंगति को दूर कर जो एरियर का पैसा बकाया है. उसका भुगतान सरकार हम लोगों को करें नहीं तो हमलोग बड़ा आंदोलन करेंगे और कार्य को ठप्प कर देंगे.
"जल संसाधन विभाग के अंतर्गत कमांड टीम में काम करते हैं. इसका काम होता है किसान के खेत तक पानी पहुंचाना. उसमें जो नाली का निर्माण करना होता है. वह काम हमलोग करते हैं. हमलोग अपना काम ईमानदारी से पूरे बिहार में कर रहे हैं, लेकिन विभाग ने हमें अभी तक पांचवें और छठे वेतन आयोग का जो एरियर है. वह पैसा नहीं दिया है. उसके साथ तो प्रमोशन मिलता है. वह भी हमलोगों को नहीं दिया गया है"- नागेंद्र प्रसाद, कर्मचारी