पटना: बिहार में मानसून (Monsoon in Bihar) पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. राजधानी में शुक्रवार रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण पटना के विभिन्न इलाकों में जलजमाव (Water logging in Patna) हो गया है. वहीं बिहार बिहार विधान मंडल परिसर में भी (Bihar Assembly) घुटनों तक पानी लग गया है और पूरा परिसर जलमग्न हो गया.
ये भी पढ़ें : ...तो अब नहीं डूबेगा पटना? तैयारियां कितनी दुरुस्त, खुद निरीक्षण कर रहे डिप्टी सीएम
सरकारी दावा बार-बार हो रहा फेल
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने दावा किया था कि राजधानी पटना में अब जलजमाव नहीं होगा. इस बार नगर निगम ने अन्य विभागों के साथ मिलकर हर तरह से तैयारी की थी. लेकिन शुक्रवार को महज दो घंटे की मूसालाधार बारिश ने सारे दावों की पोल खोलकर रख दी.
इसे भी पढ़ेंः पटना : जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं लोग, सालों से नहीं बदले हालात
पटना के इन इलाकों में जलजमाव
शुक्रवार रात हुई बारिश से राजधानी के कंकड़बाग के रेंटल फ्लैट, वीकर सेक्शन, अशोक नगर और पंच मंदिर के आसपास के इलाकों में जलजमाव हो गया. यहां तक कि कई घरों में भी पानी भी घुस गया है. मूसलाधार बारिश होने के बाद पटना के दूसरे इलाके राजीव नगर और राजेंद्र नगर में भी पानी जम गया है. दीघा के अधिकांश हिस्सों में जलजमाव है. पाटलिपुत्र कॉलोनी की सड़कों पर पानी लगा है. राजधानी पटना के अलावा ज्यादातर जिलों में भी जलजमाव की स्थिति है.
145.4 एमएम दर्ज की गई बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 25 जून को सुबह 8:30 से 26 जून को सुबह 5:30 बजे तक पटना में 145.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. आज और कल के लिए भी मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार सरकार के दावों की खुली पोल, बारिश होते ही अस्पताल हुए 'पानी-पानी'
मौसम विभाग ने कराया था अवगत
मौसम विभाग ने पूर्व में ही अवगत कराया था कि शुक्रवार देर रात राजधानी पटना सहित सिवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और पूर्णिया जैसे जिलों में तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान है. इस बाबत लोगों को खुले आकाश, पेड़ के नीचे, खेत खलिहान और बागवानी में नहीं रहने की सलाह दी गई थी.