पटना : चक्रवाती तूफान यास की वजह से दानापुर में हुई झमाझम बारिश से जहां एक ओर किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं दूसरी ओर शहरी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई. पहली बारिश में ही शहर की स्थिति नारकीय हो गई.
ये भी पढ़ें- Yaas Cyclone: बारिश से पटना हुआ पानी-पानी, अगले 4 घंटे तक अलर्ट रहने की जरूरत
कई इलाके जलमग्न
दानापुर नगर के मुख्य मार्ग सहित गोला रोड, दलदली रोड, जनकधारी लाल रोड, चित्रकूट नगर , पंचशील नगर , पंचवटी नगर, मिथिला कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, न्यू प्रगति नगर , रंजन पथ, सुलतानपुर , बीबीगंज , ताड़ी गोदाम लाल कोठी व बेली रोड में पानी भर गया है. जिसकी वजह से सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है.
नालों की सफाई के बाद भी जलजमाव
यही हाल छावनी परिषद क्षेत्र के लाल कोठी स्कूल मार्ग, बस पड़ाव, मार्शल बाजार , पीपा पुल मार्ग, आनंद बाजार , तुरहा टोली समेत कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है. ऐसी स्थिति तब है जब पिछले दिनों ही युद्ध स्तर पर 40 वार्डों समेत बड़े नालों का उड़ाही कराया गया है. सड़कों पर नाले का पानी बह रहा है. कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि बारिश से सड़कों पर जल जमाव हुआ है. पानी निकासी के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है.