ETV Bharat / state

गंगा, कोसी और बूढ़ी गंडक को छोड़ अधिकांश नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे

उत्तर बिहार की नदियों का जलस्तर बढ़ने से राज्य के 14 जिले बाढ़ का दंश झेल रहे हैं. हालांकि जल संसाधन विभाग ने कई नदियों के गलस्तर में गिरावट दर्ज की है.

जलस्तर
जलस्तर
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 2:34 AM IST

पटनाः जल संसाधन विभाग के अनुसार गंगा, कोसी, बूढ़ी गंडक नदियों का जलस्तर अभी भी खतरे के लाल निशान से ऊपर है. लेकिन उत्तर बिहार की अधिकांश नदियों का जलस्तर तेजी से घट रहा है. कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे भी आ गया है.

5 अगस्त को नदियों के जलस्तर की स्थिति

गंगा नदी का जलस्तर साहेबगंज में खतरे के निशान से 80 सेंटीमीटर, कहलगांव में 14 सेंटीमीटर, फरक्का में 30 सेंटीमीटर, गांधी घाट में 15 सेंटीमीटर और हाथीदह में 28 सेंटीमीटर ऊपर है.

पुनपुन नदी का जलस्तर श्रीपालपुर में खतरे के निशान से नीचे है.

घाघरा नदी का जलस्तर दरौली में खतरे के निशान से 88 सेंटीमीटर नीचे है.

गंडक नदी का जलस्तर डुमरिया घाट और रेवा घाट में खतरे के निशान से नीचे है.

बूढ़ी गंडक का जलस्तर खगड़िया में खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर है. जबकि रोसड़ा और समस्तीपुर में खतरे के निशान से नीचे है.

बागमती नदी का जलस्तर ढेंग ब्रिज में खतरे के निशान 50 सेंटीमीटर, रुन्नीसैदपुर में 21 सेंटीमीटर और बेनीबाद में 34 सेंटीमीटर नीचे है.

अधवारा समूह नदी का जलस्तर कमतौल में खतरे के निशान से नीचे है.

कमला बलान नदी का जलस्तर जयनगर में खतरे के निशान से 43 सेंटीमीटर ऊपर है.

कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में खतरे के निशान से 49 सेंटीमीटर और कुर्सेला में 10 सेंटीमीटर ऊपर है.

महानंदा नदी का जलस्तर ढेंगरा घाट में खतरे के निशान से नीचे है.

परमान नदी का जलस्तर अररिया में खतरे के निशान से नीचे है.

जलस्तर की सूची
जलस्तर की सूची

गंगा का जलस्तर

जगह का नामखतरे का निशानअभी की स्थिति
बक्सर 60.32 59.09
दीघाघाट 50.45 49.95
गांधी घाट48.60 48.75
हाथीदह41.7642.04
मुंगेर 39.3338.43
भागलपुर33.6833.16
कहलगांव31.0931.23
साहेबगंज27.2528.10
फरक्का22.2522.55

(सभी मीटर में)

गांधी घाट में जलस्तर लाल निशान से ऊपर
जल संसाधन विभाग के अनुसार उत्तर बिहार की कई नदियों का जलस्तर घट रहा है. गंगा नदी का जलस्तर पटना के गांधी घाट में खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर है.

पटनाः जल संसाधन विभाग के अनुसार गंगा, कोसी, बूढ़ी गंडक नदियों का जलस्तर अभी भी खतरे के लाल निशान से ऊपर है. लेकिन उत्तर बिहार की अधिकांश नदियों का जलस्तर तेजी से घट रहा है. कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे भी आ गया है.

5 अगस्त को नदियों के जलस्तर की स्थिति

गंगा नदी का जलस्तर साहेबगंज में खतरे के निशान से 80 सेंटीमीटर, कहलगांव में 14 सेंटीमीटर, फरक्का में 30 सेंटीमीटर, गांधी घाट में 15 सेंटीमीटर और हाथीदह में 28 सेंटीमीटर ऊपर है.

पुनपुन नदी का जलस्तर श्रीपालपुर में खतरे के निशान से नीचे है.

घाघरा नदी का जलस्तर दरौली में खतरे के निशान से 88 सेंटीमीटर नीचे है.

गंडक नदी का जलस्तर डुमरिया घाट और रेवा घाट में खतरे के निशान से नीचे है.

बूढ़ी गंडक का जलस्तर खगड़िया में खतरे के निशान से 50 सेंटीमीटर ऊपर है. जबकि रोसड़ा और समस्तीपुर में खतरे के निशान से नीचे है.

बागमती नदी का जलस्तर ढेंग ब्रिज में खतरे के निशान 50 सेंटीमीटर, रुन्नीसैदपुर में 21 सेंटीमीटर और बेनीबाद में 34 सेंटीमीटर नीचे है.

अधवारा समूह नदी का जलस्तर कमतौल में खतरे के निशान से नीचे है.

कमला बलान नदी का जलस्तर जयनगर में खतरे के निशान से 43 सेंटीमीटर ऊपर है.

कोसी नदी का जलस्तर बलतारा में खतरे के निशान से 49 सेंटीमीटर और कुर्सेला में 10 सेंटीमीटर ऊपर है.

महानंदा नदी का जलस्तर ढेंगरा घाट में खतरे के निशान से नीचे है.

परमान नदी का जलस्तर अररिया में खतरे के निशान से नीचे है.

जलस्तर की सूची
जलस्तर की सूची

गंगा का जलस्तर

जगह का नामखतरे का निशानअभी की स्थिति
बक्सर 60.32 59.09
दीघाघाट 50.45 49.95
गांधी घाट48.60 48.75
हाथीदह41.7642.04
मुंगेर 39.3338.43
भागलपुर33.6833.16
कहलगांव31.0931.23
साहेबगंज27.2528.10
फरक्का22.2522.55

(सभी मीटर में)

गांधी घाट में जलस्तर लाल निशान से ऊपर
जल संसाधन विभाग के अनुसार उत्तर बिहार की कई नदियों का जलस्तर घट रहा है. गंगा नदी का जलस्तर पटना के गांधी घाट में खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.