ETV Bharat / state

पटना के 3 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान फीसदी कम, बढ़ी राजनेताओं की चिंता

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 10:57 PM IST

दीघा विधानसभा क्षेत्र में महज 34.50 फीसदी मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया. जबकि, बांकीपुर में 35 .90 फीसदी और कुम्हरार विधासभा में 36 .40 फीसदी लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया. जिसके कारण नेताओं की चिंता को बढ़ा दिया है.

patna
बीजेपीे प्रवक्ता

पटना: राजधानी पटना के चारों विधानसभा क्षेत्रों पर बीजेपी का कब्जा है. लंबे समय से बीजेपी नेता पटना के तमाम विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं. इस बार 3 विधानसभा क्षेत्रों में कम मतदान होने से नेताओं की चिंता बढ़ा दी है.


दीघा विधानसभा में सबसे कम मतदान
राजधानी पटना के वोटर गंभीर और राजनीतिक तौर पर जागरूक है. कोरोना संकट काल में बिहार में चुनाव हो रहे हैं. राजधानी पटना के वोटर चुनाव में उदासीन दिखे. दीघा विधानसभा क्षेत्र में महज 34.50 फीसदी मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया. जबकि, बांकीपुर में 35 .90 फीसदी और कुम्हरार विधासभा में 36 .40 फीसदी लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया.

नेताओं से आम लोगों का भरोसा कम हुआ
हाल के दिनों में राजधानी पटना वासियों ने एक के बाद एक संकट झेले. पहले जलजमाव और फिर कोरोना संकट में पटना वासियों ने दर्द जिला राजनेताओं ने उनके जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश नहीं की. लिहाजा उसका असर मतदान पर दिखा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट


स्थानीय निवासी रोशन कुमार का कहना है कि पटना वासियों की जो अपेक्षा जनप्रतिनिधियों से थी. करोना संकट के काल में भी जनप्रतिनिधि उनके उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. जलजमाव में पटना वासियों को कष्ट झेलना पड़ा था.

मतदान पर कोरोना का असर बिल्कुल नहीं पड़ा
बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा कि पटना में रहने वाले लोग मतदान के समय में या तो अपने गांव चले जाते हैं. जैसे चुनाव में ड्यूटी करते हैं. हर बार चुनाव में यहां कम मतदान होता है. दीघा बांकीपुर और कुम्हरार विधानसभा क्षेत्रों में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले लगभग 10% कम मतदान हुए. राजनीतिक दल वोटर के रुख से चिंतित हैं.

पटना: राजधानी पटना के चारों विधानसभा क्षेत्रों पर बीजेपी का कब्जा है. लंबे समय से बीजेपी नेता पटना के तमाम विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं. इस बार 3 विधानसभा क्षेत्रों में कम मतदान होने से नेताओं की चिंता बढ़ा दी है.


दीघा विधानसभा में सबसे कम मतदान
राजधानी पटना के वोटर गंभीर और राजनीतिक तौर पर जागरूक है. कोरोना संकट काल में बिहार में चुनाव हो रहे हैं. राजधानी पटना के वोटर चुनाव में उदासीन दिखे. दीघा विधानसभा क्षेत्र में महज 34.50 फीसदी मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया. जबकि, बांकीपुर में 35 .90 फीसदी और कुम्हरार विधासभा में 36 .40 फीसदी लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया.

नेताओं से आम लोगों का भरोसा कम हुआ
हाल के दिनों में राजधानी पटना वासियों ने एक के बाद एक संकट झेले. पहले जलजमाव और फिर कोरोना संकट में पटना वासियों ने दर्द जिला राजनेताओं ने उनके जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश नहीं की. लिहाजा उसका असर मतदान पर दिखा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट


स्थानीय निवासी रोशन कुमार का कहना है कि पटना वासियों की जो अपेक्षा जनप्रतिनिधियों से थी. करोना संकट के काल में भी जनप्रतिनिधि उनके उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. जलजमाव में पटना वासियों को कष्ट झेलना पड़ा था.

मतदान पर कोरोना का असर बिल्कुल नहीं पड़ा
बीजेपी प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने कहा कि पटना में रहने वाले लोग मतदान के समय में या तो अपने गांव चले जाते हैं. जैसे चुनाव में ड्यूटी करते हैं. हर बार चुनाव में यहां कम मतदान होता है. दीघा बांकीपुर और कुम्हरार विधानसभा क्षेत्रों में पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले लगभग 10% कम मतदान हुए. राजनीतिक दल वोटर के रुख से चिंतित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.