पटना: बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे फेज (Bihar Panchayat Election Second Phase) में पटना जिले के कई प्रखंडों में बुधवार को चुनाव होने हैं. इसके मद्देनजर सुरक्षा दृष्टिकोण से पटना पुलिन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: विकास योजनाओं में गड़बड़ी से मतदाता नाराज, जनप्रतिनिधियों को सिखाएंगे सबक!
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया है कि पटना जिले में होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान पटना पुलिस की टीम सोशल साइट पर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर भी अपनी पैनी निगाह बनाए हुए है.
"पटना के कई प्रखंडों में बुधवार को होने वाले पंचायत चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिन प्रखंडों में चुनाव होने हैं वहां 16 मोटर साइकिल दस्ते को लगातार गश्त बनाए रखने के आदेश जारी किए गए है. बुधवार को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर वांछित लोगों की सूची बना ली गई है."- उपेंद्र कुमार शर्मा, एसएसपी
यह भी पढ़ें- दिवंगत RJD नेता विजेंद्र यादव की पत्नी ने किया नामांकन, बोलीं- 'पति की तर्ज पर करूंगी समाज सेवा'
एसएसपी ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर जोनल लेवल और सुपर जोनल लेवल के आधार पर चुनावी बूथों पर कुल 2000 सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इस वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी होमगार्ड के जवानों की प्रति नियुक्ति नहीं की गई है. चुनावी बूथों पर अगर कोई व्यक्ति मतदान के दौरान अफवाह फैलाता है या उपद्रव करता है, तो उसे तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश भी जारी किए गए है.
बता दें कि जिन 34 जिलों में मतदान होंगे उसमें 9 जिले नक्सल प्रभावित हैं. ऐसे में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव संपन्न कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. हालांकि मुख्यालय की ओर से इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. कोई गड़बड़ी ना हो इसपर पैनी नजर रखी जा रही है.
बिहार के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान होगा. पटना के पालीगंज, बक्सर के राजपुर, रोहतास के रोहतास व नौहट्टा, नालंदा के थरथरी व गिरियक, कैमूर के दुर्गावती, भोजपुर के पीरो, गया के टिकारी व गुरारू, नवादा के कौओकोल, औरंगाबाद के नबीनगर, जहानाबाद के घोषी, अरवल के अरवल, सारण के मांझी, सीवान के सीवान सदर, मुजफ्फरपुर के मड़वन व सरैया, पूर्वी चंपारण के मधुबन, फेनहारा व तेतरिया, पश्चिम चंपारण के चनपटिया, सीतामढ़ी के चोरौत व नानपुर, दरभंगा के बेनीपुर व अलीनगर, मधुबनी के पंडौल व रहिका, समस्तीपुर के ताजपुर, पूसा व समस्तीपुर, सुपौल के प्रतापगंज, सहरसा के कहरा, पूर्णिया के बनमनखी, कटिहार के कुर्सेला, कटिहार, हसनगंज व डंडखोरा, अररिया के भरगामा, बेगूसराय के भगवानपुर, खगड़िया के जिला प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-17 एवं 18, मुंगेर के टेटियाबम्बर, जमुई - ईं. अलीगंज, भागलपुर के जगदीशपुर और बांका के बांका प्रखंड में वोटिंग होगी.
यह भी पढ़ें- न ठीक से चल पाते... न कुछ बोल पाते... फिर जनता ने चुन लिया अपना प्रतिनिधि