ETV Bharat / state

Municipal Elections in Patna: मतदान केंद्रों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़

पटना नगर निकाय चुनाव में मतदान (Voting in Patna Municipal Election) जारी है. उत्साहित मतदाताओं को ठंड भी वोट देने से रोक नहीं पा रही है. लोग सुबह ही अपने घर वोट देने के लिए मतदान केंद्र की ओर जा रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना नगर निगम चुनाव
पटना नगर निगम चुनाव
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 10:27 AM IST

Updated : Dec 28, 2022, 12:23 PM IST

पटना नगर निगम चुनाव में वोटिंग

पटना: बिहार में दूसरे और अंतिम चरण का नगर निकाय का चुनाव (Bihar Nagar Nikay Chunav 2022) हो गया है. कंपकंपाती ठंड में भी मतदाता अपने घरों से निकलकर वोट डालने पहुंच रहे हैं. पटना में नगर निगम का चुनाव 70 सालों के बाद हो रहा है जिसमें लोग अपने मेयर और डिप्टी मेयर का चयन करेंगे. वार्ड पार्षद के लिए भी वोट डाले जाएंगे. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरी तैयारी कर ली गई है सुबह 7:00 बजे से राजधानी पटना में वोटिंग शुरू हो गई है.

पढ़ें-पटना में नगर निगम चुनाव कल, तैयारी पूरी, बूथों के लिए EVM के साथ कर्मी रवाना

ठंड ने मतदान पर डाला असर: सुबह ठंढ के कारण वोटिंग केंद्र पर लोग कम जुट रहे थे हालांकि जैसे ही गुनगुनी धूप ने दस्तक दी है वैसे ही चुनावी बूथों पर लोग वोटिंग के लिए पहुच रहे हैं. दूसरे चरण में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत मिलाकर 68 नगरपालिका में कुल 61,94,826 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें 32,60,259 पुरुष मतदाता हैं. वहीं 29,34,317 महिला मतदाता और 250 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

इतने पद के लिए होगा मतदान: दूसरे चरण में बिहार के 23 जिलों में कुल 1,665 पद के लिए मतदान होगा. जिसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 1529, मुख्य पार्षद के लिए 68 पद और उप मुख्य पार्षद के लिए 68 पद निर्धारित है. इस दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 11,127 है, इनमें वार्ड पार्षद पद के लिए 9,430, उप मुख्य पार्षद के लिए 835 एवं मुख्य पार्षद के लिए 862 अभ्यार्थीयों के भाग्य का फैसला आज होगा.

पुरुष से ज्यादा महिला अभ्यर्थी: चुनाव में 5,154 पुरुष अभ्यर्थी है जबकि महिला अभ्यर्थियों की संख्या दूसरे चरण में पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा है. 5,973 महिला अभ्यर्थी अपना किस्मत आजमा रही है. राज्य निर्वाचन आयोग ने कई नियम और शर्तें लागू की है. जिसमें मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में धूम्रपान का सेवन तक मना करने का आदेश जारी किया है. धूम्रपान करते पकड़े जाने पर 200 रुपये तक का जुर्माना और 6 माह का कारावास दोनों से दंडित किया जा सकता है.

पढ़ें-बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण का थम गया चुनावी शोर, 28 दिसंबर को होगा मतदान

पटना नगर निगम चुनाव में वोटिंग

पटना: बिहार में दूसरे और अंतिम चरण का नगर निकाय का चुनाव (Bihar Nagar Nikay Chunav 2022) हो गया है. कंपकंपाती ठंड में भी मतदाता अपने घरों से निकलकर वोट डालने पहुंच रहे हैं. पटना में नगर निगम का चुनाव 70 सालों के बाद हो रहा है जिसमें लोग अपने मेयर और डिप्टी मेयर का चयन करेंगे. वार्ड पार्षद के लिए भी वोट डाले जाएंगे. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरी तैयारी कर ली गई है सुबह 7:00 बजे से राजधानी पटना में वोटिंग शुरू हो गई है.

पढ़ें-पटना में नगर निगम चुनाव कल, तैयारी पूरी, बूथों के लिए EVM के साथ कर्मी रवाना

ठंड ने मतदान पर डाला असर: सुबह ठंढ के कारण वोटिंग केंद्र पर लोग कम जुट रहे थे हालांकि जैसे ही गुनगुनी धूप ने दस्तक दी है वैसे ही चुनावी बूथों पर लोग वोटिंग के लिए पहुच रहे हैं. दूसरे चरण में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत मिलाकर 68 नगरपालिका में कुल 61,94,826 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिसमें 32,60,259 पुरुष मतदाता हैं. वहीं 29,34,317 महिला मतदाता और 250 थर्ड जेंडर मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

इतने पद के लिए होगा मतदान: दूसरे चरण में बिहार के 23 जिलों में कुल 1,665 पद के लिए मतदान होगा. जिसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 1529, मुख्य पार्षद के लिए 68 पद और उप मुख्य पार्षद के लिए 68 पद निर्धारित है. इस दूसरे चरण में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 11,127 है, इनमें वार्ड पार्षद पद के लिए 9,430, उप मुख्य पार्षद के लिए 835 एवं मुख्य पार्षद के लिए 862 अभ्यार्थीयों के भाग्य का फैसला आज होगा.

पुरुष से ज्यादा महिला अभ्यर्थी: चुनाव में 5,154 पुरुष अभ्यर्थी है जबकि महिला अभ्यर्थियों की संख्या दूसरे चरण में पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा है. 5,973 महिला अभ्यर्थी अपना किस्मत आजमा रही है. राज्य निर्वाचन आयोग ने कई नियम और शर्तें लागू की है. जिसमें मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में धूम्रपान का सेवन तक मना करने का आदेश जारी किया है. धूम्रपान करते पकड़े जाने पर 200 रुपये तक का जुर्माना और 6 माह का कारावास दोनों से दंडित किया जा सकता है.

पढ़ें-बिहार निकाय चुनाव के दूसरे चरण का थम गया चुनावी शोर, 28 दिसंबर को होगा मतदान

Last Updated : Dec 28, 2022, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.