पटना: जिले में मतदान के दूसरे चरण में जिला प्रसाशन की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई. मतदान के दौरान बिजली व्यवस्था न होने के कारण राजकीय महिला महाविद्यालय गुलजारबाग बूथ संख्या-22 में टॉर्च के प्रकाश में मतदान कराया गया.
सुबह 7 बजे से मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक किया गया. इस दौरान बिजली व्यवस्था की पोल खुलती नजर आई. मतदान के दौरान जब शाम 5.30 बजे के बाद अंधेरा होना शुरू हुआ तो मतदानकर्मियों ने टॉर्च के प्रकाश में मतदान करवाया.
टॉर्च के प्रकाश में मतदान
टॉर्च के प्रकाश होने के कारण वोटर और कर्मचारी दोनों को परेशानी हो रही थी, लेकिन कोई वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण टॉर्च के प्रकाश से ही मतदान करना पड़ा. वहीं जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा था कि सभी मतदान केंद्रों पर पूरी व्यवस्था की गई है, जिससे वोटर से लेकर मतदानकर्मियों को कोई परेशानी न हो.