ETV Bharat / state

सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी का बयान- 'निषादों को एससी-एसटी दर्जा दिलाना लक्ष्य' - jharkhand news

वीआईपी का कार्यकर्ता सम्मेलन रांची (VIP Worker Conference in Ranchi ) में रविवार को आयोजित किया गया. इसमें वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने निषाद समाज को अपने पक्ष में एकजुट करने की कोशिश की. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सन ऑफ मल्लाह (Son Of Mallah Mukesh Sahni) ने कहा कि बिहार, यूपी और झारखंड में निषाद समाज को एससी-एसटी दर्जा दिलाना उनका लक्ष्य है.

सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी
सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 10:10 PM IST

पटना/रांची: वीआईपी का कार्यकर्ता सम्मेलन रांची (VIP Worker Conference in Ranchi) में रविवार को आयोजित किया गया. इसमें वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा कि निषाद समाज के हक के लिए वीआईपी संघर्ष कर रही है और आगे भी करती रहेगी.

ये भी पढ़ें-जेडीयू राज्यस्तरीय सम्मेलन: राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बोले- नीतीश कुमार का झारखंड से विशेष लगाव, जानें मोदी पर क्या कहा

निषाद समाज को एससी-एसटी का दर्जा दिलाना लक्ष्यः बता दें कि झारखंड में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की ओर से रांची के विधानसभा मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें वीआईपी सुप्रीमो सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी शामिल हुए. रविवार को आयोजित सम्मेलन में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि हमारा लक्ष्य झारखंड, बिहार एवं उत्तर प्रदेश में निषाद समाज को SC-ST में शामिल कराना है.

सन ऑफ मल्लाह नाम से चर्चित मुकेश सहनी (Son Of Mallah Mukesh Sahni) ने कार्यकर्ताओ से कहा कि आज ऐसे समय आ गया है जब मांगने से कुछ नहीं मिलता. इसके लिए लड़ाई लड़नी पड़ती है और आज समय आ गया है जब हम निषाद भी एकजुट होकर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ें. मुकेश सहनी ने कहा कि आज झारखंड राज्य में निषाद समाज की इतनी बड़ी आबादी होने के बावजूद भी निषाद समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिली है.

झारखंड में निषादों को टिकट तक नहींः सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहा कि निषाद समाज के लोगों को जनप्रतिनिधि बनने के लिए यहां टिकट तक नहीं मिलता और न ही किसी राजनीतिक दल से झारखंड में निषाद समाज का कोई विधायक ही है. उन्होंने कहा कि बिहार से अलग होकर झारखंड राज्य निर्माण करने का मुख्य उद्देश्य था कि झारखंड का सर्वांगीण विकास हो सके, अब तक समाज के हाशिए पर जीवन गुजार रहे लोगों को अधिकार मिल सके तथा वनवासियों को विकास के पथ पर लाया जा सके. लेकिन युवा रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं.

सन ऑफ मल्लाह ने कहा कि झारखंड बनने के बाद यहां के युवाओं ने सपना देखा था कि अब उन्हें अपने बुजुर्ग मां पिता को गांव में छोड़कर बाहर कमाने नहीं जाना पड़ेगा लेकिन आज भी झारखंड के कई गांव युवाविहीन हैं. मानव तस्करी के जरिये यहां की लड़कियों का शोषण हो रहा है. हमलोग जब से बिहार में अति पिछड़ों के आरक्षण को 15 प्रतिशत बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, तब से दूसरे राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गए हैं. आज इसी हक की लड़ाई के लिए लोगों का प्यार मिलता है तो फिर क्यों न आपके हक अधिकार की लड़ाई लड़ूं?

झारखंड में विकास नहीं हो रहाः वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि झारखंड के साथ अलग राज्य का दर्जा पाए राज्य विकास की राह पकड़ चुके हैं लेकिन झारखंड आज भी उसी स्थान पर खड़ा है. वीआईपी झारखंड प्रदेश प्रभारी चंदन कुमार सहनी, प्रदेश अध्यक्ष प्रो. राजकुमार चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेजर बद्री सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोतिलाल सरकार, राष्ट्रीय सचिव डॉ. राजकुमार बिन्द, राष्ट्रीय सचिव बिजेंद्र चौधरी, जय सिंह राठौड़ , प्रधान महासचिव चरण केवट, पलामू जिलाध्यक्ष भर्दुल चौधरी, गढ़वा जिलाध्यक्ष अजय चौधरी मेटल, प्रदेश सचिव मनोज निषाद सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

पटना/रांची: वीआईपी का कार्यकर्ता सम्मेलन रांची (VIP Worker Conference in Ranchi) में रविवार को आयोजित किया गया. इसमें वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा कि निषाद समाज के हक के लिए वीआईपी संघर्ष कर रही है और आगे भी करती रहेगी.

ये भी पढ़ें-जेडीयू राज्यस्तरीय सम्मेलन: राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बोले- नीतीश कुमार का झारखंड से विशेष लगाव, जानें मोदी पर क्या कहा

निषाद समाज को एससी-एसटी का दर्जा दिलाना लक्ष्यः बता दें कि झारखंड में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की ओर से रांची के विधानसभा मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें वीआईपी सुप्रीमो सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी शामिल हुए. रविवार को आयोजित सम्मेलन में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि हमारा लक्ष्य झारखंड, बिहार एवं उत्तर प्रदेश में निषाद समाज को SC-ST में शामिल कराना है.

सन ऑफ मल्लाह नाम से चर्चित मुकेश सहनी (Son Of Mallah Mukesh Sahni) ने कार्यकर्ताओ से कहा कि आज ऐसे समय आ गया है जब मांगने से कुछ नहीं मिलता. इसके लिए लड़ाई लड़नी पड़ती है और आज समय आ गया है जब हम निषाद भी एकजुट होकर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ें. मुकेश सहनी ने कहा कि आज झारखंड राज्य में निषाद समाज की इतनी बड़ी आबादी होने के बावजूद भी निषाद समाज को राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं मिली है.

झारखंड में निषादों को टिकट तक नहींः सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहा कि निषाद समाज के लोगों को जनप्रतिनिधि बनने के लिए यहां टिकट तक नहीं मिलता और न ही किसी राजनीतिक दल से झारखंड में निषाद समाज का कोई विधायक ही है. उन्होंने कहा कि बिहार से अलग होकर झारखंड राज्य निर्माण करने का मुख्य उद्देश्य था कि झारखंड का सर्वांगीण विकास हो सके, अब तक समाज के हाशिए पर जीवन गुजार रहे लोगों को अधिकार मिल सके तथा वनवासियों को विकास के पथ पर लाया जा सके. लेकिन युवा रोजगार की तलाश में अन्य राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं.

सन ऑफ मल्लाह ने कहा कि झारखंड बनने के बाद यहां के युवाओं ने सपना देखा था कि अब उन्हें अपने बुजुर्ग मां पिता को गांव में छोड़कर बाहर कमाने नहीं जाना पड़ेगा लेकिन आज भी झारखंड के कई गांव युवाविहीन हैं. मानव तस्करी के जरिये यहां की लड़कियों का शोषण हो रहा है. हमलोग जब से बिहार में अति पिछड़ों के आरक्षण को 15 प्रतिशत बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, तब से दूसरे राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गए हैं. आज इसी हक की लड़ाई के लिए लोगों का प्यार मिलता है तो फिर क्यों न आपके हक अधिकार की लड़ाई लड़ूं?

झारखंड में विकास नहीं हो रहाः वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि झारखंड के साथ अलग राज्य का दर्जा पाए राज्य विकास की राह पकड़ चुके हैं लेकिन झारखंड आज भी उसी स्थान पर खड़ा है. वीआईपी झारखंड प्रदेश प्रभारी चंदन कुमार सहनी, प्रदेश अध्यक्ष प्रो. राजकुमार चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेजर बद्री सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोतिलाल सरकार, राष्ट्रीय सचिव डॉ. राजकुमार बिन्द, राष्ट्रीय सचिव बिजेंद्र चौधरी, जय सिंह राठौड़ , प्रधान महासचिव चरण केवट, पलामू जिलाध्यक्ष भर्दुल चौधरी, गढ़वा जिलाध्यक्ष अजय चौधरी मेटल, प्रदेश सचिव मनोज निषाद सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.