ETV Bharat / state

ऐसी लापरवाही कहीं पड़ न जाए भारी, पटना-गया रेलखंड पर कोरोना गाइडलाइन की यात्री उड़ा रहे धज्जियां - etv bharat bihar

एक तरफ खुद सीएम नीतीश कुमार मान चुके हैं कि बिहार खासकर पटना में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और सतर्कता बरतने की जरूरत है. वहीं दूसरी ओर मसौढ़ी में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां (Violation Of Corona Guideline In Patna) उड़ाई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Violation Of Corona Guideline In Patna
Violation Of Corona Guideline In Patna
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 5:18 PM IST

पटना: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Alert In Patna ) को लेकर पूरे देश के साथ ही बिहार में भी अलर्ट कर दिया गया है. हर तरफ कोरोना गाइडलाइंस का अनुपालन करने के सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं. लेकिन ऐसा लग रहा है कि, मसौढ़ी में लोगों के बीच से कोरोना का भय पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. पटना गया रेलखंड (Patna Gaya Rail Section Corona Guidelines) पर लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते देखे गए.

यह भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को खतरा ज्यादा, एक्सपर्ट बता रहे हैं कैसे रहना है सुरक्षित

पटना जिले में जिलाधिकारी द्वारा धावा दल का भी गठन किया जा चुका है. लेकिन मसौढ़ी मे लोग लापरवाह बने हुए हैं. पटना गया रेलखंड के मसौढ़ी में हजारों की संख्या में ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री अभी भी बढ़ते संक्रमण के दहशत से अनजान बने हुए हैं. बेखौफ होकर बिना मास्क के ट्रेनों में यात्री यात्रा करते नजर आ रहे हैं.

ऐसी लापरवाही कहीं पड़ न जाए भारी

यह भी पढ़ें- ओमीक्रोन संक्रमण: नेपाल से पटना आए 3 बस यात्री कोरोना संक्रमित, अभी तक नहीं हुई सहयात्रियों की ट्रेसिंग

पूरे पटना जिले में अभी तक 17 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. हालांकि अभी तक ओमीक्रोन का कोई मरीज नहीं मिला है. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न जगह पर कोविड जांच की जा रही है. रेलवे स्टेशनों पर बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड टेस्ट हो रही है. लेकिन लोग जांच करवाने से भी इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- जानिए कैसे होती है 'जीनोम सीक्वेंसिंग' की पूरी प्रोसेसिंग, मशीन कैसे करती है काम

ओमीक्रोन को लेकर हाई अलर्ट है. कोविड संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. अब तक पूरे पटना में 17 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. वहीं बच्चों को भी इस बार खतरा ज्यादा बताया जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने को लेकर सख्ती बरती जा रही है. विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कोविड जांच हो रही है. वहीं स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि, लोग जांच के नाम पर भागने लगते हैं. काफी समझाने के बाद बमुश्कि टेस्ट के लिए तैयार होते हैं.

"कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कोविड जांच की जा रही है लेकिन यात्री जांच करवाने के नाम पर भागते नजर आ रहे हैं. बड़ी मशक्कत से लोग जांच करवाते हैं. इसके लिए उन्हें समझाना पड़ता है."- सुनीता कुमारी, स्वास्थ्यकर्मी,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मसौढ़ी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Alert In Patna ) को लेकर पूरे देश के साथ ही बिहार में भी अलर्ट कर दिया गया है. हर तरफ कोरोना गाइडलाइंस का अनुपालन करने के सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं. लेकिन ऐसा लग रहा है कि, मसौढ़ी में लोगों के बीच से कोरोना का भय पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. पटना गया रेलखंड (Patna Gaya Rail Section Corona Guidelines) पर लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते देखे गए.

यह भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को खतरा ज्यादा, एक्सपर्ट बता रहे हैं कैसे रहना है सुरक्षित

पटना जिले में जिलाधिकारी द्वारा धावा दल का भी गठन किया जा चुका है. लेकिन मसौढ़ी मे लोग लापरवाह बने हुए हैं. पटना गया रेलखंड के मसौढ़ी में हजारों की संख्या में ट्रेनों से सफर करने वाले यात्री अभी भी बढ़ते संक्रमण के दहशत से अनजान बने हुए हैं. बेखौफ होकर बिना मास्क के ट्रेनों में यात्री यात्रा करते नजर आ रहे हैं.

ऐसी लापरवाही कहीं पड़ न जाए भारी

यह भी पढ़ें- ओमीक्रोन संक्रमण: नेपाल से पटना आए 3 बस यात्री कोरोना संक्रमित, अभी तक नहीं हुई सहयात्रियों की ट्रेसिंग

पूरे पटना जिले में अभी तक 17 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. हालांकि अभी तक ओमीक्रोन का कोई मरीज नहीं मिला है. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न जगह पर कोविड जांच की जा रही है. रेलवे स्टेशनों पर बाहर से आने वाले यात्रियों की कोविड टेस्ट हो रही है. लेकिन लोग जांच करवाने से भी इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- जानिए कैसे होती है 'जीनोम सीक्वेंसिंग' की पूरी प्रोसेसिंग, मशीन कैसे करती है काम

ओमीक्रोन को लेकर हाई अलर्ट है. कोविड संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. अब तक पूरे पटना में 17 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. वहीं बच्चों को भी इस बार खतरा ज्यादा बताया जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करने को लेकर सख्ती बरती जा रही है. विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कोविड जांच हो रही है. वहीं स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि, लोग जांच के नाम पर भागने लगते हैं. काफी समझाने के बाद बमुश्कि टेस्ट के लिए तैयार होते हैं.

"कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कोविड जांच की जा रही है लेकिन यात्री जांच करवाने के नाम पर भागते नजर आ रहे हैं. बड़ी मशक्कत से लोग जांच करवाते हैं. इसके लिए उन्हें समझाना पड़ता है."- सुनीता कुमारी, स्वास्थ्यकर्मी,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मसौढ़ी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.