ETV Bharat / state

पटना: कटान को लेकर दरधा नदी किनारे बसे ग्रामीणों में आक्रोश, तटबंध मरम्मती की मांग - अलीपुर गांव

दरधा नदी (Dardha River) के किनारे पर बसे सदिशोपुर (Sadishopur) से लेकर अलीपुर गांव के बीच कई ग्रामीण आक्रोशित है. ग्रामीणों का कहना है कि तटबंध मरम्मती न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ग्रामीण
ग्रामीण
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 8:55 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 6:54 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बाढ़ (Flood) विभिषिका का दर्द झेल चुके दरधा नदी (Dardha River) के किनार पर बसे सैकड़ों ग्रामीण इन दिनों परेशान है.परेशानी का आलम यह है कि हर साल बाढ़ की विभीषिका का दर्द झेलते हैं. वहीं हर बार नदी के बाढ़ से नदी तटबंध का कटाव हो रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासनिक अमला सिर्फ आश्वासन ही आश्वासन दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: सारणः CM नीतीश ने तटबंध पर चल रहे कटावरोधी कार्यों का किया निरीक्षण, बोले- गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं

सैकड़ों ग्रामीणों की बढ़ी चिंताएं
धनरूआ प्रखंड से गुजरने वाली दरधा नदी (Dardha River) के किनारे पर बसे सदिशोपुर (Sadishopur) से लेकर अलीपुर (Alipur) गांव के बीच सैकड़ों ग्रामीण इन दिनों सहमे हुए हैं. इन दिनों लोगों की चिंताएं बढ़ गई है कि इस बार भी बाढ़ आने पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में लगातार प्रशासन से तटबंध मरम्मती की मांग कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

ग्रामीणों में आक्रोश
तटबंध मरम्मती में देरी होने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनपता जा रहा है. लोग गुस्से में दिख रहे हैं और आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत (Etv Bharat) की टीम ने सदिशोपुर (Sadishopur) गांव पहुंचकर उनके दर्द साझा किया. साथ ही उनकी समस्याओं को सरकार से साझा करने का प्रयास किया है.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी: बाढ़ पूर्व मरम्मति कार्य का निरीक्षण करने निकले डीएम, चंपारण तटबंध का लिया जायजा

निरीक्षण कर किया जाएगा मरम्मती
जल संसाधन विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर (Executive Engineer) आलोक कुमार ने कहा कि जल्द ही सदिशोपुर (Sadishopur) और अलीपुर (Alipur) के बीच में हुए कई जगह पर कटाव को निरीक्षण कर मरम्मती किया जायेगा.

आंदोलन करने को हो रहे मजबूर
धनरूआ प्रखंड के सदिशोपुर (Sadishopur) से लेकर अलीपुर (Alipur) तक पांच जगहों पर तटबंध का कटाव हो चुका है. ऐसे में सैकड़ों ग्रामीणों के बीच परेशानी बढ़ गई है. हर साल बाढ़ (Flood) में तटबंध का कटाव होने से 24 से अधिक गांव में पानी घुस आता है. जिससे जान-माल का भारी नुकसान होता है. ऐसे में लोग लगातार सरकार से तटबंध मरम्मती का गुहार लगा रहे हैं. वहीं अब आंदोलन पर उतारू हो रहे हैं.

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बाढ़ (Flood) विभिषिका का दर्द झेल चुके दरधा नदी (Dardha River) के किनार पर बसे सैकड़ों ग्रामीण इन दिनों परेशान है.परेशानी का आलम यह है कि हर साल बाढ़ की विभीषिका का दर्द झेलते हैं. वहीं हर बार नदी के बाढ़ से नदी तटबंध का कटाव हो रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासनिक अमला सिर्फ आश्वासन ही आश्वासन दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: सारणः CM नीतीश ने तटबंध पर चल रहे कटावरोधी कार्यों का किया निरीक्षण, बोले- गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं

सैकड़ों ग्रामीणों की बढ़ी चिंताएं
धनरूआ प्रखंड से गुजरने वाली दरधा नदी (Dardha River) के किनारे पर बसे सदिशोपुर (Sadishopur) से लेकर अलीपुर (Alipur) गांव के बीच सैकड़ों ग्रामीण इन दिनों सहमे हुए हैं. इन दिनों लोगों की चिंताएं बढ़ गई है कि इस बार भी बाढ़ आने पर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में लगातार प्रशासन से तटबंध मरम्मती की मांग कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

ग्रामीणों में आक्रोश
तटबंध मरम्मती में देरी होने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पनपता जा रहा है. लोग गुस्से में दिख रहे हैं और आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत (Etv Bharat) की टीम ने सदिशोपुर (Sadishopur) गांव पहुंचकर उनके दर्द साझा किया. साथ ही उनकी समस्याओं को सरकार से साझा करने का प्रयास किया है.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी: बाढ़ पूर्व मरम्मति कार्य का निरीक्षण करने निकले डीएम, चंपारण तटबंध का लिया जायजा

निरीक्षण कर किया जाएगा मरम्मती
जल संसाधन विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर (Executive Engineer) आलोक कुमार ने कहा कि जल्द ही सदिशोपुर (Sadishopur) और अलीपुर (Alipur) के बीच में हुए कई जगह पर कटाव को निरीक्षण कर मरम्मती किया जायेगा.

आंदोलन करने को हो रहे मजबूर
धनरूआ प्रखंड के सदिशोपुर (Sadishopur) से लेकर अलीपुर (Alipur) तक पांच जगहों पर तटबंध का कटाव हो चुका है. ऐसे में सैकड़ों ग्रामीणों के बीच परेशानी बढ़ गई है. हर साल बाढ़ (Flood) में तटबंध का कटाव होने से 24 से अधिक गांव में पानी घुस आता है. जिससे जान-माल का भारी नुकसान होता है. ऐसे में लोग लगातार सरकार से तटबंध मरम्मती का गुहार लगा रहे हैं. वहीं अब आंदोलन पर उतारू हो रहे हैं.

Last Updated : Jun 11, 2021, 6:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.