पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और जदयू के बीच गठबंधन को लेकर लगातार कयास लगाया जा रहा है. लेकिन हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव का साफ-साफ कहना है कि अभी तक हमारी पार्टी के किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं हुआ है और यह बात सच है कि हम महागठबंधन से अलग हुए हैं. लेकिन हमारी पार्टी किसके साथ गठबंधन करेगी, सीटों का बंटवारा किस तरह होगा, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है.
किसी भी दल से हो सकता है हम का गठबंधन
प्रवक्ता विजय यादव कहा कि महागठबंधन से अलग होने के बाद हमारी पार्टी जदयू, भाजपा, कांग्रेस या ओवैसी के पार्टी के साथ किसी के साथ भी गठबंधन कर सकती है लेकिन इसका निर्णय हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी लेंगे और जो भी निर्णय होगा दलितों और गरीबों के हित के लिए मांझी जी लेंगे. वहीं पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता उस निर्णय को मानने का काम करेगा. वहीं साफ-साफ से बता की इस महीने के अंत तक गठबंधन को लेकर निर्णय हो जाएगा और इसको लेकर हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लगातार लोगों से बातचीत कर रहे हैं अंतिम निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी लेंगे.
सीट बंटवारे को लेकर फंसा पेंच
आपको बता दें कि सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सीट के बंटवारे को लेकर ही जदयू और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के बीच के पेंच फंसते नजर आ रहा है इसको लेकर दोनों पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बीच बातचीत जारी है. ऐसा माना जा रहा है कि बहुत जल्द जदयू और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का गठबंधन बिहार में होगा.