ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'नीतीश कुमार बिहार में कर रहे हैं गुंडा राज स्थापित'- विजय सिन्हा - विजय सिन्हा ने कहा बिहार में गुंडा राज

आनंद मोहन की जेल से जल्द ही रिहाई हो सकती है. इसके लिए सरकार ने जेल नियमावली में संशोधन किया है. इसके बाद बिहार की राजनीति में गरमाहट आ गयी है. बीजेपी ने आनंद मोहन की रिहाई के लिए तैयार किये गये रास्ते का खुलकर विरोध तो नहीं किया, लेकिन सरकार पर हमला करने का मौका नहीं चूका. पढ़े, बीजेपी ने कैसे बिना विरोध किये सरकार को घेरा.

नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 3:24 PM IST

विजय सिन्हा,नेता प्रतिपक्ष

पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस जनता के नीतीश कुमार को जनादेश दिया था उस जनादेश का अपमान करते हुए चोर दरवाजे से अपने बड़े भाई को सत्ता पर बैठने का काम किया है. जनता का अनादर किया. जिस जंगल राज को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर सुशासन राज बनाया था एक बार फिर से अपने बड़े भाई के साथ मिलकर गुंडा राज में तब्दील कर रहे हैं. विजय सिन्हा आज बुधवार को बीजेपी कार्यालय में जनसहयोग कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः Anand Mohan: 'अब जेल से बाहर आकर ही जवाब दूंगा', रिहाई को लेकर उठ रहे सवालों पर बोले आनंद मोहन

"तमाम अपराधी जो कुख्यात हैं आनंद मोहन की आड़ में उन सबको छोड़ा जा रहा है. एक रास्ता बनाया जा रहा है कि इसके नाम पर पूरे बिहार में गुंडा राज स्थापित करेंगे. यह कतई स्वीकार नहीं है. ये बिहार के लोगों का अपमान है. मुख्यमंत्री जी यह आपकी विदायी का सबसे बड़ा संकेत है"- विजय सिन्हा,नेता प्रतिपक्ष

सरकार को माफी मांगनी चाहिए: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आनंद मोहन की आड़ में अन्य दुर्दांत अपराधियों को छोड़ा जा रहा है. बिहार की जनता और आईएएस एसोसिएशन ने भी नीतीश कुमार पर आरोप लगाए हैं. नीतीश ने अपने बड़े भाई के साथ मिल गए हैं. लालू यादव ने बिहार में गुंडा राज को बढ़ावा दिया था. विजय सिन्हा ने सवाल उठाये कि अगर आनंद मोहन अपराधी नहीं थे तो आज तक सरकार ने उन्हे जेल में बंद क्यूं रखा. इसके लिए सरकार को माफी मांगनी चाहिए.

तेजस्वी पर संपत्ति जमा करने के आरोपः वहीं तेजस्वी यादव पर भी नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने हमला बोला. उन पर गलत तरीके से अकूत संपत्ति जमा करने के आरोप लगाये. विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव पहले अपने परिवार को बचाए. गलत तरीके से जो संपत्ति जमा किये हैं उसके लिए बिहार की जनता उन्हें एक दिन खदेड़ देगी.

विजय सिन्हा,नेता प्रतिपक्ष

पटना: नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस जनता के नीतीश कुमार को जनादेश दिया था उस जनादेश का अपमान करते हुए चोर दरवाजे से अपने बड़े भाई को सत्ता पर बैठने का काम किया है. जनता का अनादर किया. जिस जंगल राज को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर सुशासन राज बनाया था एक बार फिर से अपने बड़े भाई के साथ मिलकर गुंडा राज में तब्दील कर रहे हैं. विजय सिन्हा आज बुधवार को बीजेपी कार्यालय में जनसहयोग कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः Anand Mohan: 'अब जेल से बाहर आकर ही जवाब दूंगा', रिहाई को लेकर उठ रहे सवालों पर बोले आनंद मोहन

"तमाम अपराधी जो कुख्यात हैं आनंद मोहन की आड़ में उन सबको छोड़ा जा रहा है. एक रास्ता बनाया जा रहा है कि इसके नाम पर पूरे बिहार में गुंडा राज स्थापित करेंगे. यह कतई स्वीकार नहीं है. ये बिहार के लोगों का अपमान है. मुख्यमंत्री जी यह आपकी विदायी का सबसे बड़ा संकेत है"- विजय सिन्हा,नेता प्रतिपक्ष

सरकार को माफी मांगनी चाहिए: नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आनंद मोहन की आड़ में अन्य दुर्दांत अपराधियों को छोड़ा जा रहा है. बिहार की जनता और आईएएस एसोसिएशन ने भी नीतीश कुमार पर आरोप लगाए हैं. नीतीश ने अपने बड़े भाई के साथ मिल गए हैं. लालू यादव ने बिहार में गुंडा राज को बढ़ावा दिया था. विजय सिन्हा ने सवाल उठाये कि अगर आनंद मोहन अपराधी नहीं थे तो आज तक सरकार ने उन्हे जेल में बंद क्यूं रखा. इसके लिए सरकार को माफी मांगनी चाहिए.

तेजस्वी पर संपत्ति जमा करने के आरोपः वहीं तेजस्वी यादव पर भी नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने हमला बोला. उन पर गलत तरीके से अकूत संपत्ति जमा करने के आरोप लगाये. विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव पहले अपने परिवार को बचाए. गलत तरीके से जो संपत्ति जमा किये हैं उसके लिए बिहार की जनता उन्हें एक दिन खदेड़ देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.