पटना: गया के पूर्व एसएसपी निलंबित फरार चल रहे आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार (Suspended IPS officer Aditya Kumar) के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई की टीम ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है. वहीं, आज उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. आदित्य कुमार के पटना स्थित सगुना मोर दानापुर फ्लैट वैसिकुंज कंपलेक्स में छापेमारी चल रही है. इसके अलावा उनके गाजियाबाद स्थित फ्लैट और उनके पैतृक आवास मेरठ (यूपी) में भी छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जानिये क्या है मामला
आय से अधिक संपत्ति का मामला: विशेष निगरानी विभाग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस आदित्य कुमार तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गया पर सरकारी सेवा में रहते हुए गलत तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. उनके द्वारा प्राप्त वेतन एवं अन्य ज्ञात स्रोतों की तुलना में बहुत ही अधिक है. इसी आरोप पर उनके खिलाफ 1 करोड़ 37 लाख 18 हजार 114 रुपये गैरकानूनी और नजायज ढंग से संपत्ति अर्जित करने के कारण उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
एंटीसिपेटरी बेल हो चुका है कैंसिल: निलंबित आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के खिलाफ कई धारा में मामला दर्ज किया गया है. दरअसल बिहार के महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल को उनके द्वारा अपने दोस्त के माध्यम से पटना हाईकोर्ट केस फर्जी जज बनवाकर उन पर लगे आरोप को मिटाने की कोशिश की गई थी. जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और तब से वह फरार चल रहे हैं. उनके खिलाफ इश्तिहार जारी हो चुका है और उनका एंटीसिपेटरी बेल भी कैंसिल हो चुका है.
ये भी पढ़ें- बिहार के कई IPS अधिकारी जांच के घेरे में, कैसे आएगी सूबे में बहार