पटना: बिहार में आय से अधिक संपत्ती और भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में निगरानी विभाग की टीम ने बीएमपी 3 के डीएसपी विनोद कुमार रावत (BMP 3 DSP Vinod Kumar Rawat) के खिलाफ उनके पटना के दिनकर गोलंबर स्थित अशोक पुरी और बोधगया स्थित उनके कार्यालय और आवास पर छापेमारी (vigilance department raids in Patna) की है. निगरानी विभाग द्वारा ये छापेमारी सुबह से ही चल रही है.
ये भी पढ़ें-नोटों के बिस्तर पर सोता था बिहार का ये इंजीनियर, देखकर चौंक जायेंगे
BMP 3 के DSP के घर छापेमारी: निगरानी डीएसपी विकास श्रीवास्तव ने बताया कि बोधगया बीएमपी 3 के डीएसपी के खिलाफ पटना निगरानी की टीम ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि मामला करीब 37 लाख की संपत्ति से जुड़ा है. जिसको लेकर निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को बोधगया BMP-3 में छापेमारी की. इस दौरान BMP-3 के डीएसपी विनोद कुमार रावत के कार्यालय और आवास को घंटों सर्च किया गया.
"BMP 3 बोधगया में डीएसपी के पद पर विनोद कुमार रावत हैं. इनके खिलाफ आय से अधिक 37 लाख की संपत्ति के संबंध में मामला दर्ज किया गया है. इसे लेकर निगरानी विभाग पटना में कांड संख्या 44/22 दर्ज की गई है. सर्च वारंट कोर्ट से लिया गया था. उसके बाद गया में निगरानी की टीम पहुंचकर BMP 3 डीएसपी के बोधगया स्थित कार्यालय और आवास में कार्रवाई कर रही है. वहीं, एक टीम पटना में भी छापेमारी कर रही है. निगरानी की टीम में कुल 13 सदस्य शामिल हैं. इसमें कई डीएसपी भी कार्रवाई में जुटे हैं."- विकास श्रीवास्तव, डीएसपी, निगरानी विभाग
पटना में भी छापेमारी: इधर, पटना में निगरानी विभाग ने दोपहर करीब दो बजे कदम कुआं थाना क्षेत्र स्थित दिनकर चौराहा पर मौजूद गया BMP 3 में पदस्थापित डीएसपी बीके रावत के ठिकाने पर छापेमारी शुरू की. इसके साथ ही निगरानी की विभाग की टीम ने बीके रावत के अन्य दो ठिकानों पर भी छापेमारी शुरू कर दी है. हर एक ठिकानों पर दस की संख्या में टीम बनाकर पहुंचे निगरानी के अधिकारी बीके रावत के ठिकानों को खंगाल रही है. प्रारंभिक छानबीन के दौरान दिनकर गोलंबर स्थित बीके रावत के सरकारी आवास से निगरानी विभाग की टीम को 200 ग्राम सोने के जेवरात के साथ-साथ दर्जनों जमीन से संबंधित कागजात और 60 हजार रुपए कैश बरामद हुए हैं.
"बीके रावत पर 2017 में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था और इस मामले की जांच की गई. जिसमें आरोप सही पाया गया और उसके बाद मंगलवार की दोपहर 2 बजे से बीके रावत के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की गई है. फिलहाल दिनकर चौराहा स्थित बीके रावत के सरकारी आवास से मिले दो बैंक लॉकरों को सील करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और कोर्ट से आदेश लेकर इन सभी लॉकरों को खोल कर देखा जाएगा."- राजीव कुमार सिंह, डीएसपी निगरानी विभाग
आय से अधिक संपत्ती दर्ज करने का मामला: बता दें कि गया BMP 3 में पदस्थापित डीएसपी बीके रावत पर आय से अधिक 37 लाख रुपए की संपत्ति अर्जित करने का मामला वर्ष 2017 में दर्ज किया गया था. जिसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने इस मामले की जांच की और जांच के बाद बीके रावत पर लगे आरोपों को सही पाया. मंगलवार की दोपहर 2 बजे निगरानी विभाग की टीम ने पटना के दो ठिकानों के साथ-साथ बीके रावत के एक अन्य ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-बिहार में घूसखोर इंजीनियर संजय राय के ठिकानों पर रेड, 5 करोड़ कैश बरामद