पटना: राजधानी में विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने शहीद दिवस के मौके पर बिहार विधानसभा परिसर स्थित शहादत स्थल "अमर ज्योति" पर माल्यार्पण कर अमर शहीदों को अपनी भावपूर्ण (Pay Tribute To Martyrs ) श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मां भारती को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए जिन शहीदों ने अपने सुख और चैन को त्याग कर अपनी अमर शहादत दी है, उनकी शहादत को देश कभी नहीं भूल सकता है. वहीं उन्होंने इस मौके पर चैंबर में आये शहीद के परिजनों से भी मुलाकात की.
यह भी पढ़ें- 'एकबार विदाई दे मां.' नारों से गूंजा खुदीराम बोस केंद्रीय कारावास
विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका में उपजे विकारों को खत्म कर उन अमर स्वतंत्रता सेनानियों को हम सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं. इस मौके पर बिहार विधान सभा के प्रभारी सचिव अनिल कुमार जायसवाल सहित सभा सचिवालय के पदाधिकारी और कर्मचारीगण ने भी माल्यार्पण किया.
वहीं, बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से उनके कार्यालय कक्ष में मिलने आये अमर शहीद स्व. रामानंद सिंह की भतीजी रेशमी देवी और शहीद स्व. रामगोविंद सिंह के भतीजा अनिल कुमार सिन्हा को बिहार विधान सभा का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान श्रीमती रेशमी देवी के सुपुत्र नीतीश रंजन, अमनौर से विधान सभा के माननीय सदस्य कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें : 11 अगस्त की क्रांति: विधानसभा भवन पर झंडा फहराने की कोशिश में शहीद हुए थे रामानंद सिंह