ETV Bharat / state

Video: पटना में बार-बालाओं के ठुमके पर ठांय-ठांय, छेद दिया तंबू

बिहार में नाइट कर्फ्यू के बीच शादी तो शादी तिलक समारोह में भी ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया रहा है. बड़ी बात यह है कि समारोह के दौरान फायरिंग भी की जा रही है और जानकारी देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच रही है.

तमंचे पर डिस्को
तमंचे पर डिस्को
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 8:30 PM IST

पटना : नौबतपुर थाना (Naubatpur Police Station) क्षेत्र में तिलक समारोह (Tilak Ceremony) के दौरान आर्केस्ट्रा के दौरान हवाई फायरिंग का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media) हो रहा है. जिसमें बार-बालाओं के साथ ठुमका लगा रहे कुछ लोग स्टेज पर दनादन फायरिंग करते दिख रहे हैं. स्टेज पर फायरिंग की वजह से तंबू में छेद ही छेद दिख रहा है. जिससे यह साफ हो जाता है कि करीब 10 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई है.

ये भी पढ़ें- Bhojpur में तमंचे पर डिस्को: कट्टा लहराती दिखी डांसर, बंदूक की नली में पैसे फंसाकर दे रहे थे लोग

कोरोना को लेकर बिहार में अभी भी नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) है. तिलक समारोह (Tilak Ceremony) में कुछ ही लोगों के शामिल होने की इजाजत है. वायरल वीडियो (Viral Video) में साफ दिख रहा है कि सैकड़ों की संख्या में लोग गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए बार-बालाओं के डांस का लुप्त उठा रहे हैं. स्टेज पर कुछ युवक हवाई फायरिंग कर रहे हैं. जिसकी वजह से तंबू भी जहां-तहां फट गया है.

फायरिंग में फटा तंबू
फायरिंग में फटा तंबू

ये भी पढ़ें- 'जेल करावेगी रे छोरी जेल करावेगी... रे छोरी तू मरवावेगी...और हुई फायरिंग'

ग्रामीणों का आरोप है कि तिलक समारोह (Tilak Ceremony) में नाच के दौरान लगातार फायरिंग के बाद स्थानीय पुलिस यानी नौबतपुर थाना (Naubatpur Police Station) को इसकी जानकारी दी गई. लेकिन रात में कोई भी पुलिस वाला गांव नहीं पहुंचा. ईटीवी भारत ने जब नौबतपुर थानाध्यक्ष से फोन पर बात की तो सफाई में उन्होंने कहा कि वीडियो मेरे पास आया है. जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष का दावा है कि फायरिंग करने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा.

पटना : नौबतपुर थाना (Naubatpur Police Station) क्षेत्र में तिलक समारोह (Tilak Ceremony) के दौरान आर्केस्ट्रा के दौरान हवाई फायरिंग का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media) हो रहा है. जिसमें बार-बालाओं के साथ ठुमका लगा रहे कुछ लोग स्टेज पर दनादन फायरिंग करते दिख रहे हैं. स्टेज पर फायरिंग की वजह से तंबू में छेद ही छेद दिख रहा है. जिससे यह साफ हो जाता है कि करीब 10 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई है.

ये भी पढ़ें- Bhojpur में तमंचे पर डिस्को: कट्टा लहराती दिखी डांसर, बंदूक की नली में पैसे फंसाकर दे रहे थे लोग

कोरोना को लेकर बिहार में अभी भी नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) है. तिलक समारोह (Tilak Ceremony) में कुछ ही लोगों के शामिल होने की इजाजत है. वायरल वीडियो (Viral Video) में साफ दिख रहा है कि सैकड़ों की संख्या में लोग गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए बार-बालाओं के डांस का लुप्त उठा रहे हैं. स्टेज पर कुछ युवक हवाई फायरिंग कर रहे हैं. जिसकी वजह से तंबू भी जहां-तहां फट गया है.

फायरिंग में फटा तंबू
फायरिंग में फटा तंबू

ये भी पढ़ें- 'जेल करावेगी रे छोरी जेल करावेगी... रे छोरी तू मरवावेगी...और हुई फायरिंग'

ग्रामीणों का आरोप है कि तिलक समारोह (Tilak Ceremony) में नाच के दौरान लगातार फायरिंग के बाद स्थानीय पुलिस यानी नौबतपुर थाना (Naubatpur Police Station) को इसकी जानकारी दी गई. लेकिन रात में कोई भी पुलिस वाला गांव नहीं पहुंचा. ईटीवी भारत ने जब नौबतपुर थानाध्यक्ष से फोन पर बात की तो सफाई में उन्होंने कहा कि वीडियो मेरे पास आया है. जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष का दावा है कि फायरिंग करने वाले युवकों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.