पटना: बिहार में अपराध (Crime In Bihar) की वारदात इन दिनों लगातार सामने आ रही है. राजधानी पटना में भी अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में बीते रविवार की रात 7 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने खुसरूपुर इलाके के सब्जी बाजार स्थित प्रभाकर ज्वेलर्स का पिछला दरवाजा तोड़कर दुकान से करीब बीस लाख रुपये से अधिक के गहने चोरी (Theft In Patna) कर फरार हो गये थे.
ये भी पढ़ें:बेगूसराय में दवा व्यवसायी से लूट, 2 लाख 61 हजार लेकर फरार हुए बदमाश
अपराधियों ने दुकान में चोरी करने के बाद गल्ले में रखे सवा लाख रुपये की भी चोरी कर ली थी. ये पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर चली गई. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने बताया कि घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में लाने के बाद भी खुसरूपुर थाने की पुलिस ने अभी तक जांच शुरू नहीं की है. जिसको लेकर वह पटना पुलिस के वरिय अधिकारियों से मिलने पटना पहुंचे हैं.
पीड़ित ज्वेलरी दुकान के मालिक प्रभाकर वर्मा ने बताया कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी खुसरूपुर थाने की पुलिस ने इस मामले का अनुसंधान शुरू नहीं किया है. जिसको लेकर स्वर्णकार समाज में आक्रोश पनप रहा है. उन्होंने बताया कि इस मामले की शिकायत उन्होंने फोन के जरिए पटना एसएसपी को दी थी, बावजूद इसके स्थानीय थाने ने इस मामले में अनुसंधान शुरू नहीं किया है. जिसके बाद इस मामले को लेकर पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों से मिलन के लिए दर्जनों स्वर्णकार के साथ वे पटना पहुंचे हैं.
पीड़ित ने बताया कि हाल के दिनों में लगातार स्वर्णकार समाज को टारगेट किया जा रहा है. ज्वेलरी दुकानों में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. स्वर्णकारों को मुकम्मल सुरक्षा प्रदान नहीं की जा रही है. जिसको लेकर स्वर्णकार समाज में आक्रोश पनप रहा है. फिलहाल पीड़ित चोरी मामले की जांच के लिए और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर फरियाद लेकर आज पटना एसएसपी कार्यालय पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें:देखती रह गई गया पुलिस.. अपराधियों ने व्यवसायी से फिल्मी स्टाइल में लूट लिए 8 लाख के गहने
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP