पटनाः हर साल की तरह इस साल भी बाढ़ एनटीपीसी प्रांगण में साझा सेवा केंद्र के जरिए वेंडर सम्मेलन 2019 का आयोजन किया गया. जिसमें तकरीबन 200 कंट्रेक्टर और सप्लायर ने हिस्सा लिया. सम्मेलन का उद्घाटन एनटीपीसी ईडी आशित कुमार मुखर्जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
ईडी ने किया संविदाकारों का संबोधित
इस मौके पर सम्मेलन में आए सभी संविदाकारों को संबोधित करते हुए ईडी ने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य संविदाकारों से सीधी बातचीत, जान पहचान और कार्य के दौरान उनको होने वाली परेशानियों से रूबरू होना है. ताकि उनकी परेशानियों को हर संभव दूर करने का प्रयास किया जा सके. क्योंकि आज के दौर में सारे काम ऑनलाइन शुरू हो गए हैं. जिसकी वजह से इतने संविदाकारों से भेंट मुलाकात और जान पहचान नहीं हो पाती है. इस मौके पर सभी अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया.
एनटीपीसी के कई अधिकारी थे मौजूद
सभी अतिथियों ने बारी-बारी से लोगों को संबोधित किया. सम्मानित अतिथियों में रीजनल ईस्ट वन के एस नरेंद्रा, बाढ़ एनटीपीसी के कार्यकारी निर्देशक आशीत कुमार मुखर्जी, वाइस प्रेसिडेंट ओपी सिंह, डीआई सीसीआई के स्टेट प्रेसिडेंट दिनेश पासवान, विजिलेंस एचओडी निर्मल कुमार सिंह और एसएससी के जीएम एनएम गुप्ता मंच पर मौजूद थे. कार्यक्रम के आयोजन और व्यवस्था एचआर केजीएम हरजीत सिंह और पीआरओ ज्ञान प्रवाह सचदेवा ने की.