पटनाः राजधानी में अतिक्रमण हटाने के बाद खुदरा दुकानदारों के लिए बना वेंडिंग जोन आज शोपीस बनकर रह गया है. पटना के कई जगह पर वेंडिंग जोन बनाकर दुकानदारों को देने थे, लेकिन आज तक ये पूरा नहीं हुए.
शोपीस बनकर रह गया है वेंडिंग जोन
पटना के बोरिंग कैनाल रोड के इलाके से बीच सड़क पर पार्किंग को हटाकर वहां फुटकर दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाना था. जिसका काम अब तक खत्म होकर दुकानदारों को अलॉट करना था, लेकिन अभी तक ये वेंडिंग जोन सिर्फ कहने के लिए बना है, नहीं आज तक ये पूरा हुआ है और नहीं अभी इसे पूरा होने की उम्मीद है. लोगों को सड़क जाम से निजात मिल सके. जिसके लिए करोड़ों रूपये की लागत से इस वेंडिंग जोन का निर्माण होना था, लेकिन सिर्फ छोटी-छोटी तख्ती लगाकर छोड़ दिया गया है.
करोड़ों रूपये की लागत में वेंडिंग जोन का निर्माण
वहीं, इस वेंडिंग जोन पर सवाल उठना शुरू हो गया है कि क्यों इतने व्यस्त सड़क के बीचों बीच ये वेंडिंग जोन बन रहा है. इससे काफी जाम लगेगा और फिर वही स्थिति हो जाएगी, जिसके लिए अतिक्रमण मुक्त किया गया है.
वहीं, इस इलाके के वार्ड पार्षद का कहना है कि हमने शुरू से ही इसका विरोध किया. लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है. इसके बनने से जाम की स्थिति हो जाएगी और इतना स्पेस भी नहीं है कि कोई अपनी दुकानदारी कर सकता है. अगर वेंडिंग जोन बनाना ही है तो और भी बहुत सारे जगह हैं, वहां भी बन सकता है.