पटनाः महात्मा गांधी सेतु पर रविवार को हाजीपुर से पटना जाने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. पटना से हाजीपुर आने वाले वाहन पहले की तरह आएंगे. छोटे वाहनों और बाइकों का आवागमन गांधी सेतु के पीपा पुल से होगा.
यह भी पढ़ें- पटना: ट्रैफिक पुलिस के जवानों को दी गई इम्युनिटी बढ़ाने की दवाई
बीएसएनएल गोलंबर से किया जाएगा डायवर्ट
'गांधी सेतु के पूर्वी लेन का निर्माण चल रहा है. रविवार को पीचिंग के काम सहित अन्य कई और कार्य किए जाने हैं. इसके कारण हाजीपुर से पटना जाने वाले वाहनों का परिचालन सुबह छह से शाम छह बजे तक बंद रहेगा. पटना जाने वाली यात्री बस व खाली ट्रक सोनपुर के जेपी सेतु होकर जाएंगे. इन्हें बीएसएनएल गोलंबर से ही डाइवर्ट कर दिया जाएगा.' -राघव दयाल, सदर एसडीपीओ
तैनात किए गए हैं पुलिसकर्मी
'टोल प्लाजा से पीपा पुल व गांधी सेतु पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. सुबह चार बजे से सभी वाहनों को डाइवर्ट किया जा रहा है.' -ललन प्रसाद, प्रभारी थानाध्यक्ष, गंगाब्रिज
यह भी पढ़ें- महामारी में भी बीमार है बिहार का ये अस्पताल, कैसे करेगा कोरोना और ब्लैक फंगस का इलाज
यह भी पढ़ें- CM नीतीश के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट: भव्य अस्पताल, इलाज नदारद.. कल्याण बिगहा में बाकी सब ठीक है...