पटना: परिवहन विभाग द्वारा सोमवार को राज्यभर में ओवरलोड ट्रक और अन्य वाहनों पर कार्रवाई के लिए विशेष सघन जांच अभियान चलाया गया. सभी जिलों में चलाए गए अभियान के दौरान कुल 884 वाहनों की जांच की गई.
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बालू लदे और ओवरलोडेड 884 वाहनों की जांच में 159 वाहनों परजुर्माना और 133 वाहनों को जब्त किया गया. वहीं, ओवरलोड 40 वाहनों (ट्रक और बस सहित अन्य वाहन) की परमिट रद्द करने की अनुशंसा संबंधित जांच अधिकारियों द्वारा की गई है.
45 लाख रुपए जुर्माना वसूला
परिवहन सचिव ने बताया कि विभिन्न स्रोतों से शिकायतों मिल रही थी कि बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों का परिचालन किया जा रहा है. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि सभी वाहनों से कुल 45 लाख रुपए का जुर्माना वसूले गए हैं.