पटना: बिहार की राजधानी पटना (crime in patna) में बेलगाम अपराधियों ने एक सब्जी बिक्रेता की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना राजधानी पटना के दुल्हिनबाजार थाना इलाके का है. जहां शनिवार की देर रात अपराधियों ने सब्जी विक्रेता की गला दबाकर हत्या कर दी. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा.
ये भी पढ़ें- नवादा में पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को किया बरामद: दुल्हिनबाजार थानाक्षेत्र के जमुई गांव के बाजार में पुलिस ने बंद कमरे से बुजुर्ग सब्जी विक्रेता के शव को बरामद कर लिया है. मृतक बुजुर्ग सब्जी विक्रेता की पहचान जमुई निवासी पहलू यादव (75 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने जमुई बाजार के समीप पालीगंज-मसौढ़ी मार्ग पर शव रख सड़क जाम कर हंगामा किया. हालांकि अधिकारी के आश्वासन पर जाम को हटा दिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस: मृतक पहलू यादव जमुई बाजार में सब्जी बेचता था. जहां अपराधियों ने उनके घर में घूसकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम क्षेत्र में नाकाबंदी करने में जुट गई है. बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. हालांकि मृतक के परिजनों की तरफ से थाने में कोई लिखित आवेदन अभी तक नहीं दिया गया है.
"थानाक्षेत्र के जमुई बाजार में बंद कमरे से पुलिस ने एक बुजुर्ग व्यक्ति के शव को बरामद किया प्रथम दृष्टया बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या किया गया है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस की टीम लगी हुई है. हालांकि मौत कब हुई है और कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा".- मनोज कुमार, दुल्हिनबाजार थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- जमुई में महिला की गला दबाकर हत्या, पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज