पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे फेज में आज 78 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. यह फेज एनडीए और महागठबंधन के लिए काफी महत्वपूर्ण है. जेडीयू के कई वरिष्ठ नेताओं के भाग्य का फैसला भी होना है. विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी के साथ जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव भी इसी फेज में चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह एनडीए उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है.
"तीसरे फेज में मतदाताओं का काफी रुझान है. खासकर महिलाओं में जिस प्रकार से उत्साह है इससे एनडीए उम्मीदवारों की जीत पक्की है. नीतीश कुमार ने बिहार में आधारभूत संरचना खड़ा किया है और बिहार अब विकसित राज्य बनने की ओर है. महिलाओं का सशक्तिकरण और शराबबंदी जैसे बड़े मुद्दे का भी लाभ एनडीए को मिल रहा है."- वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रेदश अध्यक्ष, जेडीयू
आरजेडी पर साधा निशाना
इसके अलावा वशिष्ठ नारायण सिंह ने विधानसभा चुनाव में लोजपा और पार्टी के बागी नेताओं को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही आरजेडी पर जमकर निशाना साथा है. हालांकि उन्होंने नीतीश कुमार के आखिरी चुनाव लड़ने वाले पर बयान पर पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया दिए जाने की बात कही.
"लोजपा और बागियों के कारण विधानसभा चुनाव में बहुत ज्यादा असर पड़ने वाला नहीं है. तेजस्वी यादव रोजगार देने वाले वायदे पर लोगों को बरगला रहे हैं. इसका भी कोई लाभ उन्हें नहीं मिलेगा. हालांकि वो दावा कर रहे हैं लेकिन इसके कुछ नहीं होगा. किसी के दावा करने से सरकार नहीं बन जाती है."- वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रेदश अध्यक्ष, जेडीयू
1204 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
इस मौके पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने जनता से मतदान करने की अपील की. बता दें कि इस चरण के चुनाव में 15 जिलों के 78 सीटों पर मतदान हो रहा है. वहीं, इस बार चुनावी मैदान में 1204 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. 2 कोरड़ 35 लाख 54 हजार 071 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.