पटना : पटना से लखनऊ जाने वाले वाले और अयोध्या की यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही भारतीय रेल पटना से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है. यह ट्रेन अयोध्या होते हुए लखनऊ तक जाएगी. इससे बिहार के वैसे यात्रियों को काफी सुविधा होगी, जिनका लखनऊ आना जाना लगा रहता है. मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने इसके लिए सर्वे का काम भी शुरू कर दिया है.
जल्द मिलेगा वंदे भारत का तोहफा : बताया जा रहा है कि रेलवे ने रूट सर्वे नोटिफिकेशन का काम पूरा कर लिया है. अब बिहार को जल्द ही पटना से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन का तोहफा मिलेगा. दरअसल, रेलवे के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर का भव्य उद्घाटन होने जा रहा है. ऐसे में बिहार से भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ राम मंदिर में राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएगी. यह भी एक कारण है कि श्रद्धालुओं की सुविधा के देखते हुए इस रूट में वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है.
पटना से लखनऊ 10 घंटे में पहुंचाएगी ट्रेन : अनुमान है कि ट्रेन लखनऊ से सुबह में रवाना होगी और दोपहर पटना पहुंच जाएगी. लखनऊ से पटना की दूरी तय करने में वंदे भारत एक्सप्रेस को 10 घंटे का समय लगेगा. चूंकि, यह ट्रेन अयोध्या होकर लखनऊ तक जाएगी. फिर भी पटना से लखनऊ और लखनऊ से पटना जाने वाले यात्रियों को एक और नई ट्रेन मिल जाएगी. साथ ही वंदे भारत ट्रेन से सफर कर यात्री काफी कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.
सुल्तानपुर रूट पर भी सर्वे का काम है पूरा : बताया जा रहा है कि पहले पटना से लखनऊ तक वंदे भारत ट्रेन को सुल्तानपुर से होकर चलाए जाने की योजना थी. इसको लेकर सर्वेक्षण का काम भी पूरा हो गया था. बाद में राम मंदिर के उद्घाटन को देखते हुए इसके रूट में बदलाव लाए जाने का फैसला लिया गया है. मालूम हो कि 2024 जनवरी में ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. इसलिए पर्यटन और तीर्थ के दृष्टिकोण से भी इसे अयोध्या होकर चलाए जाने का फैसला लिया गया.
अयोध्या रूट पर भी शुरू होगा सर्वे का काम : पटना से लखनऊ तक जाने के लिए रूट बदलने के बाद रेलवे ने वाया अयोध्या वाले रूट पर फिर से सर्वे का काम शुरू कराने जा रही है. अब वंदे भारत ट्रेन पटना जंक्शन से आरा, बक्सर, डीडीयू, जौनपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या होते हुए लखनऊ पहुंचेगी. रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार उत्तर रेलवे ने लखनऊ मंडल की देखरेख में अयोध्या रूट पर सर्वेक्षण का काम शुरू कराएगी. वहीं दानापुर रेल मंडल, डीडीयू रेल मंडल और वाराणसी रेल मंडल ने रूट सर्वेक्षण का काम पहले ही खत्म कर लिया है.
आरा में भी हो सकता है ठहराव : बिहारवासियों के लिए खुशी की बात यह है कि पटना से लखनऊ तक चलने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव आरा स्टेशन में भी होगा. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोच फैक्ट्री से रेलवे बोर्ड को पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का रैक भी आवंटित किया जा चुका है. उम्मीद है कि बोर्ड इसी महीने ही इस ट्रेन की अधिसूचना जारी कर दे. या यह भी हो सकता है कि एक साथ कई वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे बोर्ड कर सकता है.
अयोध्या रूट पर ट्रेन परिचालन पर जोर-शोर से मंथन : बताया जा रहा है कि पटना से लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने को लेकर जोर-शोर से विचार किया जा रहा है. साथ ही इस रूट पर ट्रेन के सफल परिचालन के लिए काफी तेजी से काम हो रहा है. वहीं पटना-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस किस रूट पर चलाई जाएगी. इस पर भी जोर-शोर से मंथन चल रहा है. वैसे अभी तक अयोध्या या सुल्तानपुर रूट को लेकर रेलवे की ओर से कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की गई है. वैसे लखनऊ से देहरादून के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने को लेकर सर्वे का काम पूरा हो चुका है.
ये भी पढ़ें : Vande Bharat Train: दिल्ली-पटना वंदे भारत और राजधानी स्पेशल में शुरू हुई टिकट बुकिंग, जानें किराया