ETV Bharat / state

Corona Vaccine: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, अब हफ्ते में 5 दिन ही होगा टीकाकरण - कोरोना वैक्सीन

प्रदेश में अब सप्ताह में सिर्फ पांच दिन (Vaccination in Bihar) ही टीकाकरण किया जाएगा. जबकि दो दिन नियमित टीकाकरण किया जाएगा. जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाने के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ये जानकारी दी.

Corona Vaccination
Corona Vaccination
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 7:22 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना टीकाकरण अब सप्ताह में पांच दिन ही होगा, जबकि दो दिन नियमित टीकाकरण किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी जानकारी दी है. कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) को लेकर बिहार सरकार (Bihar Government) लगातार अभियान चला रही है. राजनीतिक स्तर पर भी भाजपा, लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चला रही है. इसी क्रम में आज जागरुकता रथ रवाना किया गया.

यह भी पढ़ें- वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट: कोरोना का दोनों टीका लग गया, CoWin पोर्टल पर स्टेट्स अपडेट नहीं, लोग परेशान

'सप्ताह में 5 दिन दिया जाएगा टीका'
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि विभाग ने निर्णय लिया है कि अब सप्ताह में 5 दिन ही कोरोना का टीका दिया जाएगा. टीकाकरण की वजह से दूसरी बीमारियों का टीका लेने में दिक्कतें होने के कारण ये फैसला लिया गया है. अब सप्ताह में दो दिन अन्य बीमारियों के टीके लगाए जाएंगे.

देखें रिपोर्ट

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार इस प्रयास में लगे हुए हैं कि किस तरह से ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका का दिया जाए. इस अभियान को लेकर ही आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने जागरूकता रथ निकाला है जो लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करेगी.'- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

Corona Vaccination
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने रथ को दिखाई हरी झंडी

टीकाकरण जागरूकता रथ रवाना
टीकाकरण जागरूकता रथ को उपमुख्यमंत्री रेणु देवी(Deputy Chief Minister Renu Devi ), स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Bihar Health Minister Mangal Pandey) और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगी.

कई तरह के अभियान
इससे पहले ग्रामीण इलाकों के लिए भी स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण एक्सप्रेस रवाना किया था. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा था कि सरकार इस साल सभी लोगों का टीकाकरण करेगी. वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा था कि टीकाकरण एक्सप्रेस से वैक्सीनेशन का अभियान तेज होगा. सभी लोगों को जल्द से जल्द टीका लगाने के लिए बिहार सरकार प्रदेश में कई तरह के अभियान चला रही है.

6 महीने में 6 करोड़ टीका लगाने का लक्ष्य
बता दें कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए बिहार में मेगा टीकाकरण अभियान जारी है. वैक्सीनेशन के लिए प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. हर वर्ग और व्यवसाय के हिसाब से लोगों का अलग-अलग टारगेट ग्रुप बनाया जा रहा है.

पटना: बिहार में कोरोना टीकाकरण अब सप्ताह में पांच दिन ही होगा, जबकि दो दिन नियमित टीकाकरण किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने इसकी जानकारी दी है. कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) को लेकर बिहार सरकार (Bihar Government) लगातार अभियान चला रही है. राजनीतिक स्तर पर भी भाजपा, लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चला रही है. इसी क्रम में आज जागरुकता रथ रवाना किया गया.

यह भी पढ़ें- वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट: कोरोना का दोनों टीका लग गया, CoWin पोर्टल पर स्टेट्स अपडेट नहीं, लोग परेशान

'सप्ताह में 5 दिन दिया जाएगा टीका'
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि विभाग ने निर्णय लिया है कि अब सप्ताह में 5 दिन ही कोरोना का टीका दिया जाएगा. टीकाकरण की वजह से दूसरी बीमारियों का टीका लेने में दिक्कतें होने के कारण ये फैसला लिया गया है. अब सप्ताह में दो दिन अन्य बीमारियों के टीके लगाए जाएंगे.

देखें रिपोर्ट

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार इस प्रयास में लगे हुए हैं कि किस तरह से ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका का दिया जाए. इस अभियान को लेकर ही आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने जागरूकता रथ निकाला है जो लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करेगी.'- मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

Corona Vaccination
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने रथ को दिखाई हरी झंडी

टीकाकरण जागरूकता रथ रवाना
टीकाकरण जागरूकता रथ को उपमुख्यमंत्री रेणु देवी(Deputy Chief Minister Renu Devi ), स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Bihar Health Minister Mangal Pandey) और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगी.

कई तरह के अभियान
इससे पहले ग्रामीण इलाकों के लिए भी स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण एक्सप्रेस रवाना किया था. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा था कि सरकार इस साल सभी लोगों का टीकाकरण करेगी. वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा था कि टीकाकरण एक्सप्रेस से वैक्सीनेशन का अभियान तेज होगा. सभी लोगों को जल्द से जल्द टीका लगाने के लिए बिहार सरकार प्रदेश में कई तरह के अभियान चला रही है.

6 महीने में 6 करोड़ टीका लगाने का लक्ष्य
बता दें कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 6 महीने में 6 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए बिहार में मेगा टीकाकरण अभियान जारी है. वैक्सीनेशन के लिए प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. हर वर्ग और व्यवसाय के हिसाब से लोगों का अलग-अलग टारगेट ग्रुप बनाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.