ETV Bharat / state

18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू, डेट शेड्यूल होने के बाद ही सेंटर पर पहुंचने की अपील - Vaccination of people over 18 years of age

राज्यभर में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन रविवार से शुरू हो गया है. पटना के वैक्सीनेशन सेंटरों पर पहले दिन काफी भीड़ देखी गई. वैक्सीन के लिए वैसे लोग भी पहुंचे जिनका डेट शेड्यूल नहीं हुआ था. कई लोगों ने वैक्सीन नहीं मिलने पर नाराजगी जताई.

Vaccination of people over 18 years started in Bihar
Vaccination of people over 18 years started in Bihar
author img

By

Published : May 9, 2021, 3:55 PM IST

पटना: बिहार में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन रविवार से शुरू कर दिया गया है. इसके लिए राज्यभर में 624 सेंटर बनाए गए हैं. वहीं, राजधानी में वैक्सीनेशन के लिए 14 सेंटर बनाए गए हैं. वैक्सीनेशन के पहले दिन राजधानी के कई सेंटरों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: डुमरा PHC में डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुआ वैक्सीनेशन, लोगों में दिखी नाराजगी

हालांकि जिन व्यक्तियों का वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल पर आज का डेट तय किया गया था, उन्हें ही सिर्फ वैक्सीन दी गई. अधिकांश लोग जो कि वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाए थे और अपना सेंटर चुन लिया था, उन लोगों ने वैक्सीनेशन नहीं होने के कारण हंगामा किया. अस्पताल प्रशासन की ओर से उन लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया गया और वैक्सीनेशन का डेट मिलने पर ही वैक्सीन लेने के लिए सेंटर पर आने की अपील की.

'वैक्सीनेशन के लिए सेंटरों पर उमड़ी भीड़'
पटना के जिन 14 वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीनेशन शुरू किया गया है, उनमें से न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल, गर्दनीबाग हॉस्पिटल, राजवंशी नगर हॉस्पिटल, गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल, फतुहा पीएचसी और फुलवारीशरीफ पीएचसी प्रमुख है. इन सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर रविवार सुबह काफी संख्या में 18 से 44 वर्ष के लोग वैक्सीन के लिए पहुंचे. इस कारण से यहां पर काफी भीड़ हो गई.

Vaccination of people over 18 years started in Bihar
18 से अधिक उम्र के लोगों को मिली वैक्सीन

'डेट शेड्यूल जारी होने पर पहुंचे वैक्सीनेशन के लिए'
गार्डिनर रोड हॉस्पिटल में बने वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद सेंटर पर काफी लोग पहुंचे. लोग वैक्सीन लगवाना चाहते थे. लेकिन जिन लोगों का वैक्सीनेशन के लिए शेड्यूल किया गया था, उन्हें ही सिर्फ वैक्सीन दी गई. वहीं, वैक्सीन नहीं मिलने वाले अन्य लोगों में नाराजगी दिखी. हालांकि लोगों को समझाया गया कि वैक्सीनेशन के लिए जब डेट शेड्यूल हो जाएं, तभी सेंटर पर वैक्सीन लेने के लिए पहुंचे. अभी के समय में यह सुविधा नहीं है कि पहले से रजिस्ट्रेशन कराए हुए हैं और अपने हिसाब से किसी भी डेट पर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगवा लें.

पेश है रिपोर्ट

भीड़ नियंत्रण के लिए वैक्सीनेशन शेड्यूल जारी
इसके अलावा डॉ. मनोज ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए जो शेड्यूल बनाया गया है, वो इसलिए बनाया गया है ताकि सेंटरों पर लोगों की अधिक भीड़ ना उमड़े. सेंटरों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. पहले दिन सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर अधिकतम 100 लोगों को वैक्सीन देने का डेट शेड्यूल हुआ है.

पटना: बिहार में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन रविवार से शुरू कर दिया गया है. इसके लिए राज्यभर में 624 सेंटर बनाए गए हैं. वहीं, राजधानी में वैक्सीनेशन के लिए 14 सेंटर बनाए गए हैं. वैक्सीनेशन के पहले दिन राजधानी के कई सेंटरों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: डुमरा PHC में डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुआ वैक्सीनेशन, लोगों में दिखी नाराजगी

हालांकि जिन व्यक्तियों का वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल पर आज का डेट तय किया गया था, उन्हें ही सिर्फ वैक्सीन दी गई. अधिकांश लोग जो कि वैक्सीनेशन के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाए थे और अपना सेंटर चुन लिया था, उन लोगों ने वैक्सीनेशन नहीं होने के कारण हंगामा किया. अस्पताल प्रशासन की ओर से उन लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया गया और वैक्सीनेशन का डेट मिलने पर ही वैक्सीन लेने के लिए सेंटर पर आने की अपील की.

'वैक्सीनेशन के लिए सेंटरों पर उमड़ी भीड़'
पटना के जिन 14 वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीनेशन शुरू किया गया है, उनमें से न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल, गर्दनीबाग हॉस्पिटल, राजवंशी नगर हॉस्पिटल, गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल, फतुहा पीएचसी और फुलवारीशरीफ पीएचसी प्रमुख है. इन सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर रविवार सुबह काफी संख्या में 18 से 44 वर्ष के लोग वैक्सीन के लिए पहुंचे. इस कारण से यहां पर काफी भीड़ हो गई.

Vaccination of people over 18 years started in Bihar
18 से अधिक उम्र के लोगों को मिली वैक्सीन

'डेट शेड्यूल जारी होने पर पहुंचे वैक्सीनेशन के लिए'
गार्डिनर रोड हॉस्पिटल में बने वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद सेंटर पर काफी लोग पहुंचे. लोग वैक्सीन लगवाना चाहते थे. लेकिन जिन लोगों का वैक्सीनेशन के लिए शेड्यूल किया गया था, उन्हें ही सिर्फ वैक्सीन दी गई. वहीं, वैक्सीन नहीं मिलने वाले अन्य लोगों में नाराजगी दिखी. हालांकि लोगों को समझाया गया कि वैक्सीनेशन के लिए जब डेट शेड्यूल हो जाएं, तभी सेंटर पर वैक्सीन लेने के लिए पहुंचे. अभी के समय में यह सुविधा नहीं है कि पहले से रजिस्ट्रेशन कराए हुए हैं और अपने हिसाब से किसी भी डेट पर वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगवा लें.

पेश है रिपोर्ट

भीड़ नियंत्रण के लिए वैक्सीनेशन शेड्यूल जारी
इसके अलावा डॉ. मनोज ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए जो शेड्यूल बनाया गया है, वो इसलिए बनाया गया है ताकि सेंटरों पर लोगों की अधिक भीड़ ना उमड़े. सेंटरों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. पहले दिन सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर अधिकतम 100 लोगों को वैक्सीन देने का डेट शेड्यूल हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.