पटनाः रेल यात्रियों के लिए काफी अच्छी खबर है. रेल यात्री अब पटना जंक्शन (Patna Junction) पर ही वैक्सीन (Covid Vaccination) लगवा सकते हैं. राज्य सरकार (Bihar Government) ने वैक्सीनेशन की मुहिम को तेज करने के मकसद से पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर वैक्सीनेशन सेंटर खोला है. जहां पर यात्री दोनों वैक्सीन यानी कि कोवैक्सीन और कोविशील्ड ले सकते हैं. राज्य सरकार का यह प्रयास है कि जल्द से जल्द बचे हुए लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके. इसकी शुरुआत पटना जंक्शन पर शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें- पटना जंक्शन के गेट नंबर-3 पर शुरू हुई कोरोना जांच, अन्य किसी निकासी पर नहीं है कोई व्यवस्था
आपको बता दें कि फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है. फेस्टिवल सीजन शुरू होने के साथ ही बाहर प्रदेशों से बिहार के लोग अपने घर की तरफ रुख कर चुके हैं. बहुत सारे लोग हैं, जो वैक्सीन का पहला डोज ले चुके हैं. लेकिन दूसरा डोज नहीं ले सके हैं. बहुत सारे ऐसे भी यात्री हैं, जो पहला डोज भी नहीं ले पाए हैं. वैसे रेल यात्री अब रेलवे स्टेशन पर ही अपना वैक्सीनेशन करा सकते हैं.
वैक्सीनेशन सेंटर पर सरकार द्वारा तीन लोगों को काम पर लगाया गया है. गेट संख्या तीन पर ही वैक्सीनेशन और कोविड-19 जांच की व्यवस्था की गई है. आज दिनभर की अगर बात करें तो 320 लोगों का कोरोना टेस्ट एंटीजन किट के माध्यम से किया गया है. 27 लोगों ने वैक्सीन भी लिया है.
वैक्सीनेशन सेंटर पर यात्री आसानी से रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन ले रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा रेलवे स्टेशन पर पहले ही कोविड टेस्ट को लेकर व्यवस्था कर दी गई थी. वैक्सीनेशन की सुविधा हो जाने से यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा. अब वैक्सीन लेने के लिए उनको इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. जिन लोगों को भी वैक्सीन लेने में या ऑनलाइन बुकिंग करने में परेशानी हो रही है, वे रेलवे स्टेशन पर जाकर वैक्सीन ले सकेंगे. रेल यात्रियों के साथ-साथ आम लोग भी इसका लाभ उठा सकेंगे.
आरपीएफ जवान कोविड टेस्ट और वैक्सीनेशन कराने को लेकर के काफी सक्रिय दिख रहे हैं. आने जाने वाले यात्रियों से रोक कर पूछताछ कर रहे हैं. जो लोग बाहर प्रदेशों से आ रहे हैं, उनको कोविड टेस्ट करवा रहे हैं. जिन लोगों को वैक्सीन लेना है, उनको वैक्सीन लगवाने में जिला स्वास्थ समिति के टीम की मदद भी कर रहे हैं.
वहीं आरपीएफ पोस्ट प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों को जागरूक करने के लिए हमेशा आरपीएफ की टीम लगी रहती है. साथ ही फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखकर आरपीएफ प्लेटफार्म और ट्रेनों में नजर बनाए हुई है.
यह भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर 300 यात्रियों का कोविड-19 टेस्ट, रविवार को बिहार में आए 8 नए मामले