पटना: एम्पलाई स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन यानी ईएसआईसी ने विभिन्न शहरों में फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट सहित 275 रिक्त पदों पर वैकेंसी (Vacancy in Employee State Insurance Corporation) निकाली है. इसके लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन करने जा रही है. आवेदन की प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू हो रही है और आवेदन की आखिरी तिथि 8 फरवरी 2023 है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. चुने गए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के प्राइवेट प्रैक्टिस की अनुमति नहीं होगी. इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उन्हें किसी प्रकार का कोई टीए और डीए भी नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा प्रत्येक पद के लिए अभ्यर्थियों को अलग से आवेदन करना होगा.
ये भी पढ़ें: Vacancy In HCL: हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने 54 पदों के लिए निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
आयु सीमा 37 से 64 वर्ष तक: इन विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस/पीजी की डिग्री जरूरी है. आवेदन के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.esic.gov.in/recruitments पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा है. आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 37 वर्ष से 64 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है.
8 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि: इच्छुक उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को तय पते पर पहुंचकर वॉकिन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर विस्तृत रूप में उपलब्ध है. चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल इलेवन के अनुरूप प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. 17 जनवरी से लेकर अगले महीने की 8 फरवरी तक अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.