पटना : उर्दू, बांग्ला टीईटी पास अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री के आवास पर हंगामा कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार ने 2 साल पहले बहाली की प्रक्रिया करने का आदेश दे दिया है. लेकिन शिक्षा मंत्री के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
शिक्षा मंत्री के बॉडीगार्ड ने मीडिया कर्मी से की बदसलूकी
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार बहाली की प्रक्रिया को शरू करे. इसी मांग को लेकर अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन से मुलाकात करने आए थे. इस दौरान मीडिया कर्मी वीडियो बना रहे थे. तभी उनके बॉडीगार्ड मीडिया कर्मी से बदसलूकी और गाली गलौज करने लगे. इसके साथ ही बॉडीगार्ड मीडिया कर्मी का मोबाइल छीनने लगे.
मीडिया कर्मी से छीना उनका मोबाइल
इस मामले में जब मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. जबकि वीडियो में साफ दिख रहा है कि उनके बॉडीगार्ड मीडिया कर्मी से बदसलूकी कर रहे हैं और उनका मोबाइल छीन रहे हैं.